सरगुजा जिले में अब तक 1980 कोरोना मरीज…आज फिर 60 नए मरीजों की हुई पहचान
छत्तीसगढ़/सरगुजा। प्रदेश में कोरोना का कहर जारी है. वहीं आज स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक सरगुजा जिले में 60 नए कोरोना मरीजों की पहचान की गई है. जिसमे मैनपाट 01, सीतापुर 02, धौरपुर 03. लखनपुर 08. भफौली 09, पुलिस लाईन 03. लखनपुर70 गांधीनगर 02, जिला अस्पताल के समीप 01, दता कालोनी 03, मंगल पाण्डेय वार्ड 02, 3 उदयपुरसंजय पार्क के समीप 02, सुभाष नगर 2, वार्ड न016-01, चोपडापारा 01,शिवधारी, 4 बतौली कालोनी 01, सैनिक स्कुल कैपस 01, गंगापुर 01, अम्बिकापुर 01,गोधनपुर 01, ईमलीपारा 01, पटपरिया 03. दरीपारा 2. कबीर वार्ड 02, वसुधरा कालोनी 02, 6 सीतापुर 86 चन्द्रशेखर वार्ड 01, ब्रम्ह रोड 01, बिलासपुर चौक 01, मेडीकल कालेज 01, कुंदी कला 1 कोरोना मरीज शामिल है. और 35 कोरोना मरीज स्वस्थ होने उपरांत डिस्चार्ज किये गए है.