सरगुजा कोरोना रिपोर्ट : आज जिले में 67 कोरोना संक्रमित मरीज़ो की पुष्टि हुई देखें मरीज़ो के स्थल
लक्ष्य रजक,महासमुंद।
अम्बिकापुर 24 सितम्बर 2020 / कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला सरगुजा जिला सर्विलेंस अधिकारी द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार आज पाएगा कोरोना संक्रमित मरीजों की सूची देखें :-
आज पाये गये स्थल का नाम
नवापारा 02 महामाया रोड 01.नमनाकला 02 CRPF मेण्ड्रा कला 01.केदारपुर 01.फुन्दूरडीहारी 01.जयस्तम मौक 02.शिवधारी कालोनी 01.ब्रह्म रोड पंचशील गली 01.सोनपुर कला 01, लक्ष्मीपुर 01, जीवन ज्योति अस्पताल के समीप 01. अग्रतेन वाड 01.सदर रोड SBI बैंक के समीप 01.चोपडापारा 01 , ब्रम्ह रोड 01. ब्रम्ह पारा 01.गोधगपुर पानी टंकी के पास 01, मिशन चौक तिवारी बिल्डिंग 02, अग्रसेन वार्ड 02.केदारपुर भट्टी रोड 02, बाबुपारा 01, लकडापारा 01, सत्तिपारा 02 ,BSNL आफिस के पास 01. बौरीपारा 01, सत्तिपारा संगम चौक के समीप 01. डीसी रोड 03. सुभाष नगर 01. मंगल पाडे वार्ड 01. जेल लाईन बाबुपारा 2. होली क्रांस अस्पताल के समीप 01. थनगणपारा 01. गांधीनगर 01. जोडापीपल रोड 01 बतौली 04. भफौली 01. मेडीकल कालेज 02 . लखनपुर 03, मैनपाट 07. उदयपर 02. भगवानपुर 01, नमनाकला पावर हाउस के समीप 01, चांदनी चौक 01,कुल = 67 मरीज़