जिला महामंत्री संजय यादव ने ग्राम गीधा के सोसायटी केंद्र में धान खरीदी का किया आगाज
विवेक माणिक, मुंगेली- आज मुंगेली विधानसभा के ग्राम गीधा के धान उपार्जन केंद्र में जिला कांग्रेस कमेटी मुंगेली के महामंत्री संजय यादव ने विधिवत पूजाअर्चना एंव श्रीफल फोड़ कर समर्थन मूल्य पर धान खरीदी का किया शुभप्रारम्भ अवसर पर महिला जिला कांग्रेस के अध्यक्ष ललित सोनी,सरपंच, पंच, ग्राम के वरिष्ठ जन , सोसायटी प्रभारी एवं किसान जन उपस्थित हुए