ED ने की कार्रवाई, विजय माल्या की 14 करोड़ की संपत्ति जब्त
2016 से ब्रिटेन में रह रहे भारत के भगोड़े शराब कारोबारी विजय माल्या (Vijay Mallya) पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) का शिकंजा और कस गया है. फ्रांस में माल्या की 1.6 मिलियन यूरो की प्रॉपर्टी एजेंसी ने जब्त कर ली है. विजय माल्या पर आरोप है कि उसने किंगफिशर एयरलाइन (Kingfisher Airlines Ltd) के लिए धोखाधड़ी से 10 हजार करोड़ का कर्ज लिया था. बकाया चुकाने के बजाए उसने देश छोड़ दिया था.
हाथ से निकली फ्रांस की प्रॉपर्टी
विजय माल्या की ये प्रॉपर्टी 32 Avenue FOCH के पते पर रजिस्टर्ड थी. जिसे ईडी ने कार्रवाई करते हुए सरकारी नियंत्रण में ले लिया है. जब्त प्रॉपर्टी की कीमत करीब 14 करोड़ रुपये है. एजेंसी ने ट्वीट करके इस बात की जानकारी दी.
बता दें कि ED ने 25 जनवरी, 2016 को किंगफिशर एयरलाइंस, विजय माल्या और अन्य के खिलाफ केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) द्वारा दर्ज FIR के आधार पर धन शोधन निवारण अधिनियम, 2002 (PMLA) के तहत जांच शुरू की थी.