IED) डिफ्यूज करते वक्त धमाका, सीआरपीएफ की कोबरा बटालियन का अफसर घायल, इलाज़ के दौरान मौत
छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में रविवार को नक्सलियों द्वारा लगाए गए इंप्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) डिफ्यूज करते वक्त धमाका हो गया। इस दौरान सीआरपीएफ की कोबरा बटालियन का अफसर घायल हो गया। एक पुलिस अधिकारी ने इसकी जानकारी दी। इंस्पेक्टर जनरल ऑफ पुलिस (बस्तर रेंज) सुंदरराज पी ने कहा कि घटना सुबह 10.40 बजे के आसपास पलोड़ी और किस्टाराम गांवों के बीच हुई, जब कोबरा (कमांडो बटालियन फॉर रेसोल्यूट एक्शन) की 208 वीं बटालियन की एक टीम सर्चिंग पर थी। र्धसैनिक बल के जवानों को सर्च ऑपरेशन के दौरान नक्सलियों द्वारा लगाया गया आइइडी दिखा। जब वे विस्फोटक को डिफ्यूज करने में लगे हुए थे, तभी जमीन के नीचे रखा यह विस्फोटक अचानक फट गया। कोबरा की 208 वीं बटालियन के डिप्टी कमांडेंट विकास चोटिल हो गए। घायल अधिकारी को शुरू में सीआरपीएफ के किस्ताराम फील्ड अस्पताल ले जाया गया था। आगे के इलाज के लिए उन्हें राज्य की राजधानी रायपुर भेज दिया गया है।जहां इलाज के दौरान इनकी मौत हो गयी, कोबरा घने जंगलों में लड़ने वाली केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) की इकाई है। इसका गठन नक्सलियों से लोहा लेने के लिए किया गया था। ये गोरिल्ला वॉर में निपुण माने जाते हैं।
29 नवंबर को हुआ था बड़ा हादसा
दो हफ्ते पहले 29 नवंबर को सुकमा के ताड़मेटला में आइइडी विस्फोट के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया था। इस दौरान सीआरपीएफ के एक असिस्टेंट कमांडेंट शहीद हो गए थे और 10 जवान घायल हो गए थे। नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे ऑपरेशन के तहत बुर्कापाल कैंप से कोबरा 206 के जवान सर्चिंग पर थे, तभी यह हादसा हुआ था। यह विस्फोट कैंप से करीब छह किलोमीटर पहले हुआ था। इस दौरान नक्सलियों की ओर से फायरिंग की भी सूचना मिली थी।