छत्तीसगढ़ पुलिस आरक्षक कर्मचारियों का वेतन ग्रेड पे 1900 से बढ़ाकर 2800 करने के अनुशंसा और समर्थन में “छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना” सामने आई है ।
छत्तीसगढ़ सामाजिक संगठन” छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना” पुलिस कर्मचारियों के वेतन वृद्धि-वेतन ग्रेड पे 2800 बढ़ाने सहानुभूति, समर्थन और अनुशंसा के साथ सामने आई ।
छत्तीसगढ़ पुलिस आरक्षक कर्मचारियों का वेतन ग्रेड पे 1900 से बढ़ाकर 2800 करने के अनुशंसा और समर्थन में “छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना” प्रदेश मंत्री श्री दिलीप मिरी मानिकपुर कोरबा छत्तीसगढ़ द्वारा छत्तीसगढ़ के माननीय मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन को पत्र क्रमांक-cks/279 पत्राचार करके शासन को अवगत कराया गया।
छत्तीसगढ़ पुलिस कर्मचारियों के वेतन वृद्धि अभियान में आरक्षक प्रदीप दिवाकर बिलासपुर,उज्जवल दीवान धमतरी द्वारा लगातार माननीय महोदयो और सामाजिक संगठनों से सोशल मीडिया पर अनुशंसा और समर्थन के लिए अपील कर रहे हैं, इन से प्रभावित होकर सामाजिक संगठन एक के बाद एक समर्थन में सामने आ रहे हैं और शासन को अनुशंसा पत्र से अवगत करा रहे हैं।
पुलिस कर्मचारी जनप्रतिनिधि होता है, जिसका नाता अच्छे-बुरे परिस्थितियों में सभी के साथ होता है जो सुरक्षा की भावना का एहसास दिलाता है, इसलिए अनुशंसा आवाहन पर समर्थन करते हुए सामाजिक संगठन एक के बाद एक सामने आते जा रहे हैं।
छत्तीसगढ़ पुलिस के हाई कोर्ट अधिवक्ता योगेश्वर शर्मा द्वारा भी पुलिस सुधार क्षेत्र में सोशल मीडिया के जरिए लगातार पुलिस कर्मचारियों के अधिकार के लड़ाई में सहयोग किया जा रहा है।
हाई कोर्ट अधिवक्ता योगेश्वर शर्मा ने पुलिस कर्मचारियों को रिस्पांस भत्ता दिलाने और अशासकीय फंड बंद कराने दोनों मामले में हाईकोर्ट में केस लगाया हुआ है,जिस पर नोटिस के बाद अभी तक गवर्नमेंट रिप्लाई नहीं आया है।