धमकी, अपशब्द, फिर सोशल मीडिया ID हैक कर परेशांन करना, युवती की जिंदगी को बर्बाद करने पर तुला एक युवक, मामला दर्ज…
महासमुंद। आए दिन छेड़खानी के मामले से तो हम सभी परिचित है, कभी घरेलू हिंसा का शिकार होती महिलाये कभी रेप तो कभी दुष्कर्म, युवाओं में सहज व्यवहार की बड़ी कमी हर दिन के घटने से देखने को मिल ही जाती है.गैर व दूसरों द्वारा किये गए अप्रिय घटना से तो फिर भी लोग अब उतना न डरे जितना आजकल लोग अपने ही आसपास के लोग से भयभीत होने लग जायेंगे,क्यूंकि हमने यह भी तो सुना की सास ससुर पक्ष द्वारा की गयी शोषण, बहन भाई की मारपीट, व माता पिता द्वारा कोई हत्या.
ठीक इसी तरह महासमुंद की एक युवती को उसी के ही कॉलेज के एक लड़के से मित्रता करने की भारी कीमत चुकानी पड़ रही है, युवती की जिंदगी में इस तरह का भूचाल आया है कि अब वह घर में रहते हुए भी मानसिक तौर से एक डर का सामना कर रही है.
मामला है महासमुंद जिले के पिथौरा की ज्ञात हो कि लड़का युवती के ही कॉलेज का है व युवती से उसकी दोस्ती कॉलेज में ही हुई थी उसके बाद कई बार दोनों युवक युवती मिलते भी रहे, कुछ दिनों बाद युवक ने पीड़ित युवती की सोशल मीडिया आईडी फेसबुक और इंस्टाग्राम आईडी हैक करके अपशब्द भरे पोस्ट अपलोड किये व उसे बदनाम करने की कोशिश की,यही नहीं युवती को आये दिन फ़ोन कर के भी धमकी और गाली गलौज करके उसे परेशान करता रहा जिससे युवती मानसिक तरीके से असुरक्षित महसूस कर रही है
हाल ही में युवती की सगाई होने वाली थी वे इन सब घटनाओं को देखते हुए वह भी जब टूटने की कगार पर आई तो युवती ने लिखित शिकायत दर्ज कराई, शिकायत में युवती ने मनोज कुमार साहू ग्राम पिथौरा जिला महासमुंद, के ऊपर आरोप लगाया है कि मनोज कुमार साहू ग्राम पिथौरा(गिरना) द्वारा मेरे मोबाईल से मेरी आईडी पासवर्ड हैक कर चलाया जा रहा है एवं अपनी फोटो एवं कालेज की मेरी फोटो अपलोड किया जा रहा है. जिस से मुझे भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.युवती ने बताया है कि मेरे द्वारा उसके मोबाइल नं0 पर सम्पर्क करने पर भी मुझे अपशब्द बोल फोन काट देता है। कुछ दिनों में सगाई होने वाली है इनके करतूत मेरे बदनामी होकर सगाई टूटने की कगार में आ गया है. जिसकी लिखित शिकायत पर पुलिस ने आरोपी युवक मनोज कुमार साहू के विरुद्ध धारा 505(2)-IPC पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है.