छत्तीसगढ़ सरकार के 2 साल पूरे होने पर प्रेस वार्ता करने मुंगेली पहुचे संसदीय सचिव गुरुदयाल बंजारे… राज्य सरकार द्वारा 2साल के भीतर किये गए विकास कार्यो का किया उल्लेख…
विवेक माणिक,मुंगेली- 15 साल विपक्ष में रहने के बाद ऐतिहासिक जीत के साथ काँग्रेस ने छत्तीसगढ़ राज्य में अपनी सरकार बनाई सरकार बनने के 2 वर्ष पूर्ण होने पर मुंगेली जिला के कलेक्ट्रेट परिषर के मनियारी सभा कक्ष में राज्य सरकार के संसदीय सचिव गुरुदयाल बंजारे ने प्रेस वार्ता करते हुए कहा कि राज्य सरकार की पहली प्राथमिकता थी किसानों का कर्ज माफ करना जो हमने कर के दिखाया है,छत्तीसगढ़ देश का पहला राज्य है जहाँ 2500 रुपये में धान खरीदती है ,
राज्य सरकार के गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ के मुहिम पर आगे बढ़ रही है,इससे पहले जब संसदीय सचिव कलेक्ट्रेट पहुचे तो वहाँ राज्य सरकार द्वारा किये गए कार्यो की प्रदर्शनीय लगाई गई थी उक्त कार्यक्रम में प्रत्याशी रहे राकेश पात्रे ,जिला पंचायत अध्यक्ष लेखनी सोनू चंद्रकार,कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष स्वतंत्र मिश्रा, जिला पंचायत सभापति वशिउल्ला खान, सेवादाल जिला प्रमुख दिलीप बंजारा, रूप लाल कोसरे ,पूर्व सभापति लोकराम साहू,पूर्व पार्षद संजय जायसवाल,पूर्व पार्षद सोम वर्मा,एल्डरमेन कौशल सिंह क्षत्रिय,एल्डरमेन आरिफ खोखर, परवेज अख्तर,राहुल रूपवानी ,लवी मसीह,प्रिंशु दुबे,पूर्व सरपंच सुरेंद्रपल पात्रे,अजय साहू,मंजीत रात्रे, मुंगेली कलेक्टर,एवं समस्त अधिकारी गण उपस्थित रहे