ऑपरेशन क्लीन : पुराने हिस्ट्रीशीटर से लेकर नए बदमाशों पर जिलाबदर करने की कार्रवाई
कोरोना लॉकडाउन में पुराने हिस्ट्रीशीटर से लेकर नए बदमाश तक सक्रिय हो गए थे। इससे चाकूबाजी, शराब व मादक पदार्थों की तस्करी और जबरन वसूली के मामले बढ़ गए थे। इसे देखते हुए अब पुलिस ने ऐसे बदमाशों को चिन्हित किया है, जो अपराध में सक्रिय थे। अब उन पर जिलाबदर करने की कार्रवाई की जा रही है।
ऑपरेशन क्लीन में नशे के सौदागर, चाकूबाज, जबरन वसूली और चोरी करने वाले बदमाशों काे अब नए ठिकाने की तलाश करनी होगी, क्योंकि पुलिस ने अब ऐसे बदमाशों को जिले से बाहर खदेड़ने कमर कस ली है। करीब 20 बदमाशों को जिलाबदर करने की प्रक्रिया तेज हो गई है। इनकी फाइल जल्द ही कलेक्टर दफ्तर भेजी जाएगी। वहां से आदेश मिलने के बाद पुलिस बदमाशों को जिले से बाहर खदेड़ेगी।
अफसरों के मुताबिक शहर में लगातार नशे में या फिर आदतन चाकूबाजी करने वालों को चिन्हित किया गया है। इनमें करीब 50 ऐसे चाकूबाज मिले हैं, जो अपराध में बेहद कम समय से सक्रिय हुए हैं, लेकिन राजधानी के कई थानों में उनके खिलाफ केस दर्ज हुए हैं। ऐसे बदमाशों की भी हिस्ट्रीशीट तैयार की जा रही है। जल्द ही इनको गुंडा-निगरानी बदमाश घोषित किया जाएगा।
अफसरों के मुताबिक चाकूबाजी, अड्डेबाजी, नशाखोरी, सट्टा-जुआ कारोबार के खिलाफ पखवाड़ेभर से लगातार ऑपरेशन क्लीन चलाया जा रहा है। इससे रात में बेवजह सड़कों पर नशोखोरी और चाकूबाजी करने वालों की संख्या बेहद कम हो गई है। आगे भी यह अभियान जारी रहेगा।
अफसरों के मुताबिक जिलाबदर करने मौदहापारा, पंडरी, ईरानी डेरा, नेहरूनगर, खमरतराई, गुढ़ियारी, आजाद चौक, कबीरनगर और उरला के बदमाश, तस्करों और नशेड़ियों पर पुलिस का फोकस बढ़ गया है। यहां के हिस्ट्रीशीटरों के बीच वसूली और वर्चस्व को लेकर चाकूबाजी हो चुकी है। ऐसे बदमाशों पर पुलिस ने शिकंजा कसने की तैयारी शुरू कर दी है।
राजधानी में लगातार क्राइम में लिप्त रहने वाले बदमाशों की सूची तैयार की गई है। इनके खिलाफ जल्द ही जिलाबदर की कार्रवाई की जाएगी।
– अजय यादव, एसएसपी, रायपुर