BREAKING : विधायक का दामाद निकला… गांजा तस्करी में गिरफ्तार आरोपी… कार विधायक की पत्नी के नाम
रायपुर। दो दिन पहले राजधानी के आमापारा थाना पुलिस ने जिन तीन आरोपियों को 21 किलो गांजा सहित गिरफ्तार किया है, उसमें एक आरोपी सूर्यकांत नाग सरायपाली विधायक किस्मत लाल नंद का दामाद बताया जा रहा है। वहीं जिस कार से तस्करी हो रही थी, वह विधायक नंद की पत्नी सदबती नंद के नाम पर रजिस्टर्ड होना बताया जा रहा है।
बता दें कि 16 दिसंबर की रात आमापारा पुलिस ने चेकिंग के दौरान इन तीनों आरोपियों के कब्जे से 21 किलो गांजा बरामद किया था। इसकी जानकारी दूसरे दिन यानी 17 दिसंबर को सामने आई। मीडिया में जब यह खबर फैली, तो इसकी जानकारी विधायक किस्मत लाल नंद को भी मिली, तब मामला ज्यादा तूल पकड़ने लगा।
सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस विधायक नंद के दामाद की गिरफ्तारी को लेकर मामले को रफा-दफा किए जाने की भी कोशिश हुई, लेकिन तब तक आग फैल चुकी थी, लिहाजा मामला दर्ज किया गया।