छत्तीसगढ़ नेता प्रतिपक्ष माननीय धरमलाल कौशिक जी ने पुलिस कर्मचारियों के वेतन-भत्तो को बढ़ाने पर अपने पर्सनल विचार व्यक्त किये।
दीपिका शर्मा, छत्तीसगढ़।
छत्तीसगढ़ पुलिस आरक्षक कर्मचारियों के वेतन ग्रेड पे 1900 से बढ़ाकर 2800 करने,विधान सभा शीत सत्र में मुद्दा उठाने की बात कही और उन्होंने वेतन वृध्दि अनुसंशा पत्र भी शासन को प्रेषित किया है, और पुलिस कर्मचारियों के समर्थन को हमेशा तैयार रहते हैं इस बात पर अपनी अभिव्यक्ति दी ।
जब माननीय धरम लाल कौशिक महोदय जी से पूछा गया कि माननीय मुख्यमंत्री और माननीय गृह मंत्री ने ग्रेड पे 2800 बढ़ाने पर कहा है कि पुलिस अधिकारी विश्लेषण कर रहे हैं और उनसे बातचीत हो रही है, लेकिन भारतीय पुलिस अधिनियम 1861 ब्रिटिश रूल को अभी तक 2020 में भी सुचारू रूप से चलाने वाले पुलिस अधिकारी पुलिस सुधार नही चाहते तो पुलिस कर्मचारियों के वेतन ग्रेड पे 2800 बढ़ाने पर क्या सहमति देंगें ?
तब महोदय जी ने साफ कहा कि 1861 के ब्रिटिश रुल को खत्म करके नए सिरे से अपने कायदे कानून बनाना चाहिए, ताकि पुलिस कर्मचारी स्वतंत्र होकर अपने कर्तव्य का निर्वहन बिना किसी समस्या के कर सके,
आपको बता दें कि 1861 में जो भारतीय पुलिस अधिनियम बनाई गई,वो विदेशी अंग्रेज शासक द्वारा गुलाम देश के पुलिस कर्मचारियों और जनता को कंट्रोल करने और दमन नीतियों को ध्यान में रखकर बनाई गई थी, जिस रूल की व्यवहार और प्रकृति बार्डर पर जंग लड़ने वाले सिपाही के सिद्धांत को फॉलो करता है,आदेश और पालन लेकिन आदेश में सही गलत मायने नही रखता इसका उदाहरण 1919 में जलियांवाला बाग हत्या कांड में देखा जा सकता है, जो वर्तमान आजादी के 73 साल बाद भी संशोधन नहीं किया गया जिसके कारण जनता और पुलिस कर्मचारियों को, समस्याओं और बर्बरता का सामना करना पड़ता है, जिसके कारण जवान विवश होकर आज भी लगातार आत्महत्या कर रहे हैं ।
वर्तमान में दमनकारी ब्रिटिश रूल को खत्म करके नए एक्ट बनाने की आवश्यकता है जिसकी व्यवहार और प्रकृति फ्रेंडली हो ।
देखिये वीडियो;
धरमलाल कौशिक जी ने पुलिस कर्मचारियों को मिलने वाले काल्पनिक भत्ते क्रमशः-
पौष्टिक आहार – 100रु
मेडिकल एलाउंस -200 रु
मकान भत्ता – 600रु
फिक्स टी ए – 25 रु
वर्दी भत्ता – 60 रु
सी सी ए – 50 रु
सायकल भत्ता – 8 रु
व अन्य काल्पनिक भत्तो को बदलाव करके वर्तमान महंगाई बाजार मूल्यों पर आधारित वास्तविक भत्तो को देने पर जोर दिया ।
माननीय धरमलाल कौशिक जी कांग्रेस सरकार के परस्पर आपसी संबंध पर अपने विचार व्यक्त किए जिसमें उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार में विधायक का मंत्री से संबंध अच्छा नहीं है, मंत्री का मुख्यमंत्री से संबंध अच्छा नहीं है, कार्यकर्ताओं के साथ संबंध अच्छा नहीं है, तो पुलिस कर्मचारियों के साथ संबंध कैसे अच्छा हो सकता है ?
पुलिस कर्मचारियों के वेतन ग्रेड पे 1900 से 2800 बढ़ाने को लेकर माननीय धरमलाल कौशिक जी विधानसभा शीत सत्र में कांग्रेस सरकार को क्या जवाब देंगे उसके लिए पुलिस कर्मचारियों की नजर जरूर महोदय पर टिकी होगी ।