आधी रात घुसे चोर, गहने नहीं चुरा ले गए पेड़, पढ़े पूरा मामला…
जशपुर। अब तक तो सिर्फ गहने व पैसो की चोरि सुनाई आती थी अब पेड़ तक सुरक्षित नहीं आ रहे वो भी घर के पीछे लगे बाड़ी में, जी हां मामला है छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले का जहाँ थाने में कल एक अजीब मामला सामने आया. जिले में एक टीचर ने अपने घर की बाड़ी से चंदन का कीमती पेड़ चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। चोरों ने घर की बाड़ी में लगे चंदन के तीन पेड़ों को आधी रात काट लिए, लेकिन चोर सिर्फ एक पेड़ लेकर ही भाग गए।
शिक्षक दयानंद रवानी ने पुलिस थाने में पेड़ चोरी का केस दर्ज कराया है। शिक्षक ने बताया कि उन्होंने अपने घर की बाड़ी में कई चन्दन के पेड़ लगा रखे हैं। ये पेड़ बड़े हो जाने के बाद अब इस पर चोरों की बुरी नजर लग गई है। उन्होंने बताया कि उनके यहां के चन्दन के कीमती पेड़ काटने के लिए बार.बार अज्ञात चोर यहां धावा बोल दे रहे हैं। शिक्षक की रिपोर्ट के बाद जशपुर पुलिस की टीम ने चोरों का पता करने के लिए जांच शुरू कर दी है। लेकिन अभी तक चोरों का कोई सुराग नहीं लग पाया है।