BREAKING : एडिलेड में टीम इंडिया ने… 36 रनों में गंवाए 9 विकेट… हार की कगार पर
एडिलेड में जारी टेस्ट मैच के तीसरे दिन टीम इंडिया नाजुक दौर पर आ गई है। महज 36 रनों के स्कोर पर ऑस्ट्रेलियाई टीम ने टीम इंडिया के 8 विकेट झटक लिए हैं। दूसरे दिन के मैच के बाद भारत को 53 रनों की लीड मिली थी, जिसकी बदौलत भारत का स्कोर बमुश्किल 89 रन हो पाया है।
इससे पहले भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 191 रन पर आउट करके दूसरे दिन शुक्रवार को 53 रन की बढ़त ले ली थी। ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए मार्नस लाबुशेन (47) और टिम पेन (नाबाद 73) को छोड़कर कोई बल्लेबाज टिक नहीं सका। टीम इंडिया के लिए रविचंद्रन अश्विन ने पहली पारी में 4 कंगारू बल्लेबाजों को पवेलियन लौटा दिया। इसके अलावा उमेश यादव ने 3 और जसप्रीत बुमराह ने 2 विकेट झटके।