रायपुर : युवती की अश्लील फोटो खीच करता था बलैकमेलिंग, थाना में की शिकायत तो आरोपी के साथ हुआ ये
रायपुर। शहर के खमतराई थाना इलाके में पुलिस ने एक युवक को ब्लैकमेलिंग के मामले में गिरफ्तार किया है। युवक के महिला मित्र ने उसके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। महिला मित्र का आरोप है कि युवक उसे घर बुला कर उसकी अश्लील फोटो खीचा फिर वायरल करने की धमकी देकर पैसे वसूल किया। युवती ने बताया की युवक ऐसे पहले भी कर चुका था। लेकिन बार-बार परेशान करने के बाद इस बात की शिकायत थाना में दर्ज कराइ है। पुलिस ने इस मामले में आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है।
मामला उरला थाना क्षेत्र का है, जहां 22 वर्षीय युवती ने शिकायत दर्ज कराई है कि 26 साल के युवक से उसकी दोस्ती कॉलेज की पढ़ाई के दौरान हुई। आरोप है कि कुछ दिन पहले आरोपी ने उसे अपने घर बुलाया था। इस दौरान उसने अश्लील हरकत की और फोटोज क्लिक कर लिया। इसके बाद तस्वीरें वायरल करने की धमकी देने लगा।
तीन दिन पहले युवक उसके घर पहुंचा और रुपए की मांग करते हुए जमकर हंगामा किया। इसके बाद युवती ने पूरे मामले की पुलिस से शिकायत कर दी। पुलिस मामले की जांच के बाद आरोपी युवक को गिरफ्तार किया है।