वृहद ग्रामीण क्षेत्र पसान और चोटिया में भाजपा आई टी सेल प्रशिक्षण
अखिल भारतीय भाजपा मंडल प्रशिक्षण जिला कोरबा के मंडल पसान और चोटिया में भाजपा का प्रशिक्षण का समापन हुआ । चुकी शहर से काफी दूर व ग्रामीण अंचल होने के बावजूद कार्यकर्ताओ का रुझान भाजपा प्रशिक्षण में रहा ।
विभिन्न विषयों पर सत्र लगाया गया, चुकी ग्रामीण मंडल क्षेत्र का विस्तार वृहद होने की वजह से आसानी से कार्यकर्ताओ का मिलना जुलना संभव नही होता । इस परिस्तिथि में सबके संपर्क में कैसे रहे ये सोशल मीडिया के माध्यम से संभव है ये बात भाजपा आई टी सेल प्रभारी निराकर नाहक ने बहुत ही आसान तरीके से सबको बताने का प्रयास किया ।
प्रशिक्षण सत्र में कोरोना काल और लॉकडॉन के समय हम अपने कार्यकर्ताओ के संपर्क में कैसे रहे थे और भाजपा ने आम जरूरतमंदों तक राहत सामग्री कैसे पहुचाई, कोरोना से बचाव के प्रति जागरूकता के बारे में बताया गया । इंटरनेट और सोशल मीडिया का वर्तमान राजनीति में क्या उपयोगिता है लोगो को सभी योजनाओं की जानकारी कैसे दिया जाए और इसका उपयोग किस प्रकार किया जा सकता है ये प्रमुख रूप से विषय रहा ।कार्यक्रम में मंडल के पदाधिकारियो के साथ सभी कार्यकर्तागण उपस्तिथ रहे ।