*सामुदायिक पुलिसिंग के तहत ग्राम मोहगांव में क्रिकेट प्रतियोगिता के शुभारंभ में पहुँचे जिला पंचायत सदस्य तुकाराम चंद्रवंशी व पंडरिया Sdop नरेंद्र बेताल*
ग्राम मोहगांव में क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ करने पहुँचे जि.पं. सदस्य तुकाराम चंद्रवंशी एवं पंडरिया Sdop नरेंद्र बेंताल
पंडरिया विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत मोहगांव में क्रिकेट टूर्नामेंट के शुभारंभ के अवसर पर जिला पंचायत सदस्य तुकाराम चंद्रवंशी एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस नरेंद्र बेताल जी,थाना प्रभारी बी पी तिवारी के आतिथ्य में प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया । मोहगांव में क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ किया यह आयोजन विगत 31 वर्षों से किया जा रहा है।
पुलिस विभाग द्वारा जिले में जागरूकता फैलाने के लिए सामुदायिक पुलिसिंग के तहत स्वर्गीय विजय सिंह ठाकुर के स्मृति में क्रिकेट क्लब मोहगांव द्वारा टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है ।
विधिवत रूप से पूजा अर्चना कर फीता काटकर शुभारंभ किया खिलाड़ियों के उत्साहवर्धन के लिए जिला पंचायत सदस्य तुकाराम चंद्रवंशी व sdop नरेंद्र बेंताल खुद बैट पकड़ कर मैदान में उतरे।
इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य व युवा कांग्रेस के प्रदेश सहसचिव तुकाराम चंद्रवंशी ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि छोटी सी मुसीबत से जो घबरा जाय वो अनाड़ी होता है हार को भी सामने देखकर लड़ जाय वो खिलाड़ी होता है खेल विकास प्राधिकरण के गठन खेल को बढ़ावा देने के लिए किया गया है इसे खिलाड़ियों को बढ़ावा अवश्य मिलेगा राज्य सरकार खेलो को बढ़ावा देने के लिए खिलाड़ीयों की भावना का सम्मान किया जाएगा हर जगहों पर मैदानों के रखरखाव के लिए कांग्रेस सरकार संवेदनशील है !
कार्यक्रम में sdop नरेंद्र बेंताल ने संबोधित करते हुए कहा कि क्षेत्र में युवा पुलिस विभाग के मित्र है और मित्र बनकर अपराध को रोकने में मदद करते हुए जागरूकता फैलाने व क्षेत्र निरंतर युवाओं का सहयोग पुलिस विभाग के मिलता रहा है विश्वाश है आने वाले समय मे भी ऐसी ही सहयोग अपेक्षित होने की बात कहें ।
इस अवसर पर उपस्थित ग्राम सरपंच दिलदार खान,उपसरपंच गजपति चंद्रवंशी, जिला महासचिव नरेंद्र चंद्रवंशी, थाना प्रभारी बी पी तिवारी,पंच दुर्गेश चंद्रवंशी, वरिष्ठ अर्जुन चंद्रवंशी,मोचन चंद्रवंशी, नीलेश चंन्द्रवंशी,पूणेंद्र चंद्रवंशी, आशीष चंद्रवंशी, सुधीर चंद्रवंशी, संदीप चंद्रवंशी, राजकुमार चंद्रवंशी सहित भारी संख्या में खिलाड़ीगण व ग्राम वासी उपस्थित थे ।