लोरमी विधायक माननीय धर्मजीत सिंह ने छत्तीसगढ़ पुलिस कर्मचारियों के वेतन ग्रेड पे 2800 बढ़ाने पर अनुशंसा व समर्थन दिए,साथ ही विधानसभा शीत सत्र में प्रश्न रखने की बात कही।
दीपिका शर्मा।
CG24X7NEWS पुलिस न्यूज़ मंत्री और विधायको से वेतन ग्रेड पे बात कर रही है।
छत्तीसगढ़ पुलिस आरक्षक कर्मचारियों का वेतन ग्रेड पे 1900 से बढ़ाकर 2800 करने माननीय धर्मजीत सिंह लोरमी विधायक को विधानसभा शीत सत्र में मुद्दा उठाकर केबिनेट में प्रस्ताव पारित कराने पत्र व्यवहार किया, वेतन वृद्धि मुहिम में बिलासपुर से कॉन्स्टेबल प्रदीप दिवाकर, धमतरी से कांस्टेबल उज्जवल दीवान और हाई कोर्ट अधिवक्ता योगेश्वर शर्मा द्वारा समक्ष प्रस्तुत होकर माननीय महोदय को पत्राचार किया गया, माननीय धर्मजीत सिंह महोदय द्वारा वेतन वृद्धि अनुशंसा पत्र दिया जा चुका है ।
वर्तमान में पुलिस कर्मचारियों के वेतन ग्रेड पे 1900 से 2800 बढ़ाने विधायकों द्वारा 63 अनुशंसा पत्र,7सांसदों द्वारा व सामाजिक संगठनों द्वारा 25 अनुशंसा पत्र छत्तीसगढ़ शासन को प्रेषित किए गए हैं ।
माननीय धर्मजीत सिंह महोदय ने बताया कि पुलिस कर्मचारियों काम अधिक है और वेतन बहुत कम है,इसलिए कम से कम 2800 वेतन ग्रेड पे दिया जाना चाहिए, उन्होंने कहा कि पुलिस को दिए जाने वाले भत्ते भी ना के बराबर है,जो क्रमश: पौष्टिक आहार -100रु, मेडिकल एलाउंस-200रु, होम एलाउंस-600, फिक्स टी ए-25,वर्दी भत्ता-60रु,सी सी ए-50रु व सायकल भत्ता-8रु-प्रतिमाह दिया जा रहा,जिसे वर्तमान महंगाई को ध्यान में रखकर दिया जाना चाहिए ।
पुलिस कर्मचारियों का कोई यूनियन या कोई संगठन नहीं है इसलिए उनकी मांगों को ध्यान नहीं दिया जाता, पुलिस कर्मचारियों के परिस्थितियों पर पुलिस विभाग भी तरस नही खाते,बस 24 घंटे के एग्रीमेंट पर ड्यूटी लेने से मतलब रहता है, लेकिन सोचने वाली बात यह है कि 24 घंटे के एग्रीमेंट पर काम करने वाला पुलिसकर्मी क्या एक रोबोट है,क्या उस पुलिसकर्मी का परिवार नहीं है, क्या उसे भूख नहीं लगती, क्या उसे प्यास नहीं लगती, क्या पुलिसकर्मी को आराम करने की जरूरत नहीं है,तो 24 घंटे के एग्रीमेंट पर कार्य मौलिक अधिकार का उल्लंघन है साफ नजर आता है।
पुलिस कर्मचारियों द्वारा पत्राचार के माध्यम से बात तो रखी गई है लेकिन देखना यह है कि विधानसभा शीत सत्र में मुद्दा उठाकर प्रस्ताव पारित किया जाता है या हमेशा की तरह पुलिस कर्मचारियों को लॉलीपॉप से नवाजा जाता है ।