बाबा का ढाबा : खोल लिया शानदार रेस्टोरेंट, फर्नीचर से लेकर हेल्पिंग स्टाफ तक का इंतजाम
हाल ही में सोशल मीडिया पर मशहूर हुए ‘बाबा का ढाबा’ के मालिक कांता प्रसाद ने दिल्ली के मालवीय नगर में नया रेस्त्रां शुरू किया है। इस मौके पर उन्होंने कहा कि हम बहुत खुश हैं, भगवान ने हम पर कृपा की है। मैं लोगों को हमारी मदद करने के लिए शुक्रिया करता हूं और अपील करता हूं वो हमारे रेस्त्रां में आएं। हम यहां भारतीय और चाइनीज व्यंजन बनाते हैं।
सोशल मीडिया पर फेमस हुआ ‘बाबा का ढाबा’ (Baba Ka Dhaba) अब एक रेस्टोरेंट में तब्दील हो चुका है. कुछ महीने पहले तक ग्राहक न मिलने से रो रहे बाबा की रातों रात चांदी हो गई थी. बाबा का भावुक वीडियो देख लोगों ने जमकर उनकी मदद की. बाबा के खाली ढाबे पर ग्राहकों की लाइनें लगने लगी थीं. अब बाबा कांता प्रसाद ने पुराने ढाबे के पास ही नया रेस्टोरेंट खोल लिया है.
नए रेस्टोरेंट में बाबा ने सुरक्षा को देखते हुए सीसीटीवी कैमरा भी लगवाया है. हाल ही में बाबा ने बाताया था कि उनकी जान को खतरा है. बाबा ने कहा था कि उनको कुछ दिनों से जान से मारने की धमकी दी जा रही है.
बाबा का ढाबा’ (Baba ka Dhaba) के कांता प्रसाद ने अपना नया रेस्टोरेंट पुराने ढाबे से सिर्फ एक मिनट की दूरी पर शुरू किया है. इससे पहले बाबा का ढाबा हनुमान मंदिर के सामने सड़क के किनारे एक छोटी सी दुकान में था.
बाबा के ढाबा’ (Baba ka Dhaba) के नए रेस्टोरेंट में अलग से काउंटर भी है, जिसपर कांता प्रसाद कुर्सी डाले शान से बैठे हैं. बाबा का कहना है कि वो इस रेस्टोरेंट में खाना बनाने के साथ-साथ हिसाब भी खुद ही देखेंगे.
बाबा का ढाबा (Baba ka Dhaba) के नए पते का नजारा बिल्कुल अलग है. बाबा ने इस नए रेस्टोरेंट में इंटीरियर्स पर काफी काम किया गया है. रेस्टोरेंट में मोर पंखी के वालपेपर के सामने एक छोटा सा मंदिर भी बनवाया गया है.
अपने पुराने ढाबे में बाबा कांता प्रसाद एक छोटी सी दुकान में ही खाना बनाते थे और लोग बाहर खड़े होकर खाते थे. इस नए रेस्टोरेंट में लोगों के बैठने के लिए तो बढ़िया इंतेजाम है ही, साथ ही खाना बनाने के लिए अलग से बड़ा किचन भी है.
बाबा के ढाबा (Baba ka Dhaba) को लोगों का बहुत प्यार मिला. इसके साथ ही बाबा के ढाबे पर ग्राहकों की संख्या भी काफी बढ़ गई है. इसको देखते हुए बाबा ने अपने नए रेस्टोरेंट में 2 से 3 लोगों का स्टाफ भी रखा है. बाबा का कहना है कि वो इस नए रेस्टोरेंट में भी खुद ही खाना बनाएंगे. साथ ही स्टाफ इसमें उनकी मदद करेगा.
बाबा के नए रेस्टोरेंट में ग्राहक आने शुरू हो गए हैं. बाबा ने पता जरूर बदला है लेकिन खाने का मेन्यू और दाम पहले की तरह ही रखे हैं.