CORONA BREAKING : प्रदेश में कोरोना का कहर जारी… आज मिले 1,380 नए कोरोना संक्रमित… 7 की मौत… इन जिलों से मिले इतने संकर्मित
रायपुर। प्रदेश में कोरोना का कहर लगतार जारी है। रोजाना हजारो की तादात में संक्रमितों की पुष्टि हो रही है। वही आज 1380 नए कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है। साथ ही 1,399 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए। प्रदेश में आज 7 लोगो ने अपनी जान गवाई है।
छत्तीसगढ़ में एक्टिव मरिओजो की संख्या बढाकर 15879 है।