गड़बड़ी : शहर के हृदय स्थल से बेशकीमती जमीन गायब…धोखाधड़ी का अपराध दर्ज…
- भू – संबंधी दस्तावेजों में की गई है काटछांट
- धोखाधड़ी का अपराध दर्ज , विवेचना में जुटी पुलिस
शहर में बड़े पैमाने पर जमीन की अफरा तफरी चल रही है.ऐसा ही सनसनी खेज मामला सामने आया है . जिसमें सरकारी दस्तावेजों में काटछांट कर न सिर्फ भूस्वामी का नाम बल्कि जमीन को ही गायब कर दिया गया . भूस्वामी अपनी जमीन के लिए राजस्व विभाग का चक्कर काटती रही . आखिरकार पुलिस से शिकायत कर दी . मामले में पुलिस ने जुर्म दर्ज कर विवेचना शुरू की है . दरअसल दीपका थानांतर्गत आवास क्रमांक बीवन / 77 ऊर्जा नगर गेवरा में अरुणिमा सिंह निवास करती है . उनके नाम पर ट्रांसपोर्ट नगर पावर हाउस रोड में खसरा नंबर 663/3
कुल रकबा 10 डिसमिल जमीन स्थित था.वे वर्ष 2017 में बाउंड्रीवाल निर्माण के लिए जमीन में पहुंची . इस दौरान जमीन गायब मिली . उन्होंने राजस्व विभाग से भूमि की जानकारी ली तो खसरा नंबर ही गायब मिला . जब कलेक्ट्रेट स्थित नकल शाखा से जमीन संबंधी जानकारी ली गई तो नक्शा गायब होनेकी बात कही गई.इस संबंध में 13 जुलाई 2020 को कोरबा एसडीएम कार्यालय में आवेदन प्रस्तुत किया गया . तब कहीं जाकर स्थल निरीक्षण के लिए राजस्व निरीक्षक व तत्कालिन हल्का पटवारी मौके पर पहुंचे , लेकिन वे भी खानापूर्ति कर लौट गए . भूस्वामी ने दस्तावेजों के संबंध में जानकारी एकत्रित की . इस दौरान दस्तावेजों से काटछांट की बातें सामने आई . वह लगातार अपनी जमीन को वापस पाने विभाग का चक्कर काटती रही.हद तो तब हो गई , जब उसे अलग अलग जवाब मिलता रहा . भूस्वामी ने शिकायत पुलिस से कर दी . पुलिस ने धारा 420 , 465 , 467 , 468 व 471 का अपराध पंजीबद्ध किया है .