BREAKING : राहुल को नहीं मिली… किसान मार्च निकालने की इजाजत… केवल 3 लोग ही जा पाएंगे राष्ट्रपति भवन
कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के आंदोलन का आज 29वां दिन है। कृषि कानून वापस लेने की मांग कर रहे किसानों के समर्थन में विपक्षी नेता आज राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मिलेंगे। राष्ट्रपति भवन से 3 नेताओं को अपॉइंटमेंट मिला है। वे 2 करोड़ किसानों के साइन किए हुए ज्ञापनों को राष्ट्रपति को सौंपेंगे। विपक्ष का डेलिगेशन राहुल गांधी के नेतृत्व में विजय चैक से राष्ट्रपति भवन तक मार्च निकालना चाहता था, लेकिन पुलिस ने इसकी इजाजत नहीं दी।
राहुल गांधी सहित कांग्रेस और अन्य समर्थित दल के नेताओं ने विजय चौक से राष्ट्रपति भवन तक किसान मार्च निकालने की इजाजत मांगी थी, लेकिन पुलिस ने इसकी इजाजत नहीं दी। वहीं राष्ट्रपति भवन से भी केवल राहुल सहित 3 नेताओं को राष्ट्रपति से मिलने की परमिशन दी है।
वहीं दूसरी तरफ सरकार ने किसानों को चर्चा के लिए आमंत्रित किया था, लेकिन उन्होंने सरकार से बातचीत का प्रपोजल बुधवार को ठुकरा दिया। किसानों ने कहा कि सरकार के प्रपोजल में दम नहीं, नया एजेंडा लाएं तभी बात होगी। किसान नेता शिव कुमार कक्का ने कहा, सरकार किसानों की अनदेखी कर आग से खेल रही है, उसे जिद छोड़नी चाहिए।