फौजियों को फंसाकर करती थी ब्लैकमेल, हनी ट्रैप गिरोह का खुलासा…
एसपी सिटी डॉ. अखिलेश नारायण सिंह ने हनी ट्रैप में फौजियों को फंसाने वाले गिरोह का खुलासा कर दिया है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपी अंकुर पुत्र जगमोहन निवासी मयूर विहार मेडिकल शास्त्रीनगर में कंप्यूटर की दुकान की आड़ में यह धंधा चलाता था। जहां पर मुजफ्फरनगर के जानसठ क्षेत्र की एक युवती हनीट्रैप में फौजियों को फंसाकर ब्लैकमेल करती थी।
नौचंदी थाना पुलिस ने अंकुर और आरोपी युवती को मंगलवार को ही गिरफ्तार कर लिया था। बुधवार को दोनों को न्यायालय में पेश किया गया। न्यायालय ने दोनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।
पुलिस के अनुसार दोनों आरोपियों से सोने की चेन, तीन पर्स, पांच मोबाइल व अन्य दस्तावेज बरामद हुए हैं। सोने की चेन, एक मोबाइल और नकदी आरोपी युवती ने हनी ट्रैप में एक फौजी को फंसाकर ठगे थे। उक्त फौजी को हरियाणा से नौचंदी थानाक्षेत्र के एक होटल में बुलाकर युवती ने अश्लील वीडियो और फोटो बनाए।
होटल में फौजी को बेहोश करके उसका सामान लेकर युवती फरार हो गई थी। उक्त फौजी ने नौचंदी थाने में शिकायत की थी। होटल में लगे सीसीटीवी कैमरों के आधार पर युवती और उसके साथी की पहचान कर पुलिस ने उनकी गिरफ्तारी शास्त्रीनगर में कुटी चौराहा के पास से की।
इंस्पेक्टर नौचंदी संजय वर्मा के अनुसार पूछताछ में आरोपी युवती ने दो फौजियों के नाम बताए, जिनको वह मेरठ बुलाकर ठगी कर चुकी है। इसके अलावा भी कई फौजी व अन्य युवक भी हनी ट्रैप के शिकार हुए हैं। इन पीड़ितों का पता लगाने में पुलिस की दो टीम लगी है। युवती से बरामद मोबाइल से इसका पता लगाने की पुलिस कोशिश कर रही है। सवाल है कि आखिर इस युवती के निशाने पर फौजी ही क्यों थे।