VIDEO : पुलिस कर्मचारियों का वेतन ग्रेड पे 1900 से 2800 बढ़ाने मुद्दा गुंजा… विधानसभा सदन में, विधायक धर्मजीत सिंह ने की आवाज बुलंद…
विधानसभा के अनुपूरक चर्चा के दौरान सदन के वरिष्ठ सदस्य लोरमी विधायक माननीय श्री धर्मजीत सिंह जी ने पुलिस आरक्षकों का वेतन ग्रेड पे में संसोधन कर 1900 से बढ़ाकर 2800 करने हेतु पूरे सदन का ध्यान आकर्षित किया और कहा कि पुलिस कर्मचारियों के द्वारा वेतन वृद्धि हेतु वेतन ग्रेड पे 1900 से 2800 बढाने पत्राचार मुहिम में अनुशंसा पत्र विधायकों-64,सांसद 7 व सामाजिक संगठन – 27 छत्तीसगढ़ शासन को ऑन रिकॉर्ड प्रेषित किए गए हैं,
पुलिस कर्मचारियों के वेतन ग्रेड पे बढ़ाने पर आवाज बुलंद किया जायेगा ।
माननीय श्री धर्मजीत सिंह जी पीड़ित खांकी की पीड़ा को समझते हुई सदन में ग्रेड पे 2800 बढ़ाने बात रखी गई
होमगार्ड के वेतन बढ़ाने का भी ख्याल रखने की बात कही साथ, पंडरिया के शक्कर कारखाने में काम कर रहे कर्मचारियों को भी कारखाने से नहीं निकाले जाने की बात कही और छत्तीसगढ़ में नोकरी का छत्तीसगढ़ के बच्चों का अधिकार हो पूरा करने की बात रखी गई।