भूपेश सरकार की योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना मेरी प्राथमिकता है:- तुकाराम चंद्रवंशी… जिला पंचायत सदस्य तुकाराम के प्रयासों से दिव्यांग युवक की राह हुई आसान समाज कल्याण विभाग से मिली बैटरी चलित ट्राईसकल…
कवर्धा। प्रदेश की भूपेश सरकार की लाभकारी योजना कृतिम अंग सहायक उपकरण जनकल्याणकारी योजनाओं को समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने लगातार प्रयासरत कांग्रेस के युवा नेता और जिला पंचायत के सदस्य तुकाराम चन्द्रवंशी ने एक बार फिर जनकल्याणकारी कार्य करते हुए अपने निर्वाचन क्षेत्र के ग्राम लाडंगपुर के दिव्यांग युवक जीवराखन पटेल की राह आसान की है। श्री चन्द्रवंशी के प्रयासों से दिव्यांग श्री पटेल को समाज कल्याण विभाग कवर्धा से बैटरी चलित ट्राईसकल मिली है। शनिवार को जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी विजय दयाराम, समाज कल्याण विभाग के उप संचालक हरीश सक्सेना तथा नवीन भट्ट की उपस्थिति में दिव्यांग जीवराखन को बैटरी चलित ट्राईसकल दी गई।
जिसे पाने के बाद श्री पटेल का चेहरा खिल गया और उन्होंने शासन-प्रशासन तथा जिला पंचायत सदस्य तुकाराम चन्द्रवंशी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आज श्री चन्द्रवंशी के प्रयासों से मुझे प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजना के तहत बैटरी चलित ट्रायसिकल मिली है। जिससे मेरे जीवन की राह आसान हो गई है, अब में बगैर किसी की मदद और सहारा के अपना जीवन जी सकता हूं। यहां बताना लाजिमी होगा कि जिला पंचायत सदस्य श्री चन्द्रवंशी हमेशा से दीन, दुखियों और समाज के जरूरतमंदों की मदद को हमेशा तत्पर रहे हैं। वे प्रदेश सरकार की ऐसी तमाम जनकल्याणकारी योजनाओं को पात्र हिग्राहियों तक पहुंचाने लगातार प्रयासरत रहे हैं जिससे पूर्व में भी कई जरूरतमंद लाभान्वित हो चुके हैं।