अयोध्या में श्री राम निर्माण के विषय को लेकर समस्त हिन्दु संगठन हुए एकत्रित, विश्व प्रसिद्ध रूद्र महाशिव की पावन नगरी ताला में बैठक कर लिया गया समस्त हिन्दू समाज को एकत्र करनें का संकल्प…
बिलासपुर। अयोध्या में श्री राम मंदिर के भव्य निर्माण के विषय को लेकर संपूर्ण भारतवर्ष के हिन्दू संगठनों के माध्यम से संपूर्ण देश के हिन्दू समाज को एकत्र करनें का कार्य प्रारंभ हो चुका है, इसी कड़ी में आज दिनांक 27/12/2020 को छत्तीसगढ़ प्रदेश के न्यायधानी बिलासपुर जिला क्षेत्र के सभी हिन्दु संगठनों के संयुक्त तत्वावधान में विश्व प्रसिद्ध रूद्र महाशिव की पावन नगरी देवरानी-जेठानी मंदिर ताला परिसर में एक टीम का गठन किया गया जिसे पौसरी मण्डल का नाम दिया गया, इस मण्डल में कुल ग्यारह ग्राम पंचायतों को शामिल किया गया है,
उक्त मण्डल द्वारा बैठक आयोजित कर यह निर्णय लिया गया कि पौसरी मण्डल क्षेत्र के अंतर्गत आनें वाले समस्त ग्यारह ग्राम पंचायतों में समितियों का निर्माण कर अयोध्या में निर्माणाधीन श्री राम मंदिर की संपूर्ण जानकारी प्रत्येक हिन्दू धर्म के लोगों तक हर घर में जाकर प्रदान करना है, और यथा संभव सहयोग के माध्यम से समस्त हिन्दू धर्म के लोगों को एकजुट करनें का संकल्प लिया गया,
उपरोक्त सभी जानकारी मण्डल अध्यक्ष केतन वर्मा द्वारा दी गई, इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ खण्ड कार्यवाहक भुवनेश्वर कौशिक, दक्षिण बिल्हा संयजोक अमित कौशिक, सह संयोजक महेश मखीजा, ताला मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष बजरंग गोस्वामी, नरेन्द्र सनाढ्य, श्यामता गायकवाड़, चंद्रभान साहू, लाला राम मरकाम, डागेश्वर साहू, त्रिलोचन कौशिक, चंदन यादव, दुलार साहू, अजय ध्रुव, नरोत्तम पटेल, ओम भारती, हृदय निषाद, कौशल, शिवकुमार, शिवराम, वेदराम पाल, प्यारेलाल पाल, रोशन, पंकज, कोमल, तुमेश, विक्की एवं अधिक संख्या में हिन्दू रामभक्त उपस्थित रहे।