मलेरिया नियंत्रण हेतु विकास खण्ड लोरमी के 18 उप स्वास्थ्य केंद्र के 89 ग्रामों में मेडिकेटेड मच्छरदानी वितरण करने का निर्णय… जिला स्तरीय टास्क फोर्स समिति की बैठक सम्पन्न…
विवेक माणिक मुंगेली- कलेक्टर एवं जिला स्तरीय टास्क फोर्स समिति की अध्यक्ष पी.एस.एल्मा के अध्यक्षता में आज जिला कलेक्टोरेट स्थित मनियारी सभा कक्ष में राष्ट्रीय वेक्टर जनित नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत जिला स्तरीय टास्क फोर्स समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में कलेक्टर एवं जिला स्तरीय टास्क फोर्स समिति की अध्यक्ष एल्मा ने राष्ट्रीय वेक्टर जनित नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत विकास खण्डवार वार्षिक रक्त जाॅच लक्ष्य (स्लाइड $ आर.डी.टेस्ट) और उपलब्धियों और मलेरिया सकारत्मक प्रकरणों के संबंध में जानकारी प्राप्त की और संबंधितो को आवश्यक निर्देश दिये। इसी तरह उन्होने एक से अधिक ए.पी.आई वाले उप स्वास्थ्य केंद्रो के बारे में जानकारी प्राप्त की। इसी तारतम्य में संबंधित अधिकारी ने बताया कि मलेरिया नियंत्रण हेतु विकास खण्ड लोरमी के 18 उप स्वास्थ्य केंद्र के 89 ग्रामों में दीर्घकालीक दवा लेपित (मेडिकेटेड) मच्छरदानी की आवश्यकता है। मलेरिया नियंत्रण हेतु कलेक्टर एल्मा ने लोरमी विकास खण्ड के 18 उप स्वास्थ्य केंद्र के 89 ग्रामों में मेडिकेटेड मच्छरदानी वितरण करने के निर्देश दिये।
बैठक में मलेरिया एवं फाईलेरिया नियंत्रण हेतु लार्वा भक्षी मछली का पालन करने, फाईलेरिया रोग के प्रसार को रोकने हेतु एवं ग्रसित व्यक्ति को निशक्तता से बचाव के लिए घरेलू रोग प्रबंधन शिविर आयोजित करने तथा वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत शहरी मितानिनों द्वारा लार्वा नियंत्रण हेतु घर-घर जाकर सर्वे करने का नियंत्रण लिया गया है। इसके अलावा जिला एवं विकास खण्ड स्तर पर पाम्पलेट, बेनर, पोस्टर के माध्यम से भी प्रचार-प्रसार करने का निर्णय लिया गया है। इस अवसर पर जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. महादेव तेदवे, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के जिला कार्यक्रम प्रबंधक उत्कर्ष तिवारी सहित जिला स्तरीय टास्क फोर्स समिति के सदस्यगण भी मौजूद थे।