कलेक्टर ने दिये संस्थागत प्रसव को बढावा देने के निर्देश… विकासखण्ड पथरिया में एनआरसी केंद्र का होगा संचालन… जिला स्वास्थ्य समिति के शासी निकाय एवं कार्यकारी समिति तथा जिला गुणवत्ता निर्धारण समिति की बैठक सम्पन्न…
विवेक माणिक मुंगेली – कलेक्टर पी.एस.एल्मा ने आज जिला कलेक्टोरेट स्थित मनियारी सभा कक्ष में जिला स्वास्थ्य समिति के शासी निकाय एवं कार्यकारी समिति तथा जिला गुणवत्ता निर्धारण समिति की बैठक ली। बैठक में उन्होने जिले के अधोसंरचना एवं भवन विकास संबधित कार्यो की विस्तारपूर्वक समीक्षा की। इसी तरह उन्होने शासन के मानक अनुसार संस्थागत प्रसव हेतु क्रियाशील स्वास्थ्य संस्थाओं, उप स्वास्थ्य केंद्रवार संस्थागत प्रसव, शिशु एवं मातृ मृत्यु अंकेक्षण के संबंध में जानकारी प्राप्त की। इस अवसर पर उन्होने जिले में संस्थागत प्रसव को बढावा देने के लिए संबंधितों को आवश्यक निर्देश दिये। बैठक में उन्होने मुख्यमंत्री हाट-बाजार क्लीनिक योजना की भी समीक्षा की और उन्होने मुख्यमंत्री हाट-बाजार क्लीनिक योजना को नियमित रूप से संचालित करने के निर्देश दिये। बैठक में उन्होने डाॅ. खूबचंद्र बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना के तहत पात्र परिवारो की संख्या और पोर्टल में अद्यतन परिवारों की संख्या के बारे में भी जानकारी प्राप्त की। इसी तरह उन्होने राष्ट्रीय अंधत्व नियंत्रण कार्यक्रम, राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम, प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान एवं मातृ जीवन सुरक्षा अभियान तथा पोषण पुनर्वास केंद्र (एनआरसी) के संबंध में जानकारी प्राप्त की। बैठक में उन्होने कहा कि जिला चिकित्सालय और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लोरमी में ही पोषण पुनर्वास केंद्र (एनआरसी) का संचालन किया जा रहा है। उन्होने विकास खण्ड पथरिया में भी पोषण पुनर्वास केंद्र (एनआरसी) संचालित करने के निर्देश दिये। इसी तरह उन्होने जीवन दीप समिति की बैठक, 102 महतारी एक्सप्रेस, 108 एंबुलेंस और 1099 मुक्ताजंली एक्सप्रेस के संबंध में भी जानकारी प्राप्त की। बैठक में उन्होने जननी सुरक्षा योजना के अंतर्गत भुगतान, परिवार कल्याण कार्यक्रम और जिले में संचालित हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर की समीक्षा की और संबंधितों को आवश्यक निर्देश दिये। इस अवसर पर जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. महादेव तेदवे, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के जिला कार्यक्रम प्रबंधक उत्कर्ष तिवारी विभिन्न विभागों के विशेषज्ञ चिकित्सक, सभी विकास खण्ड के खण्ड चिकित्सा अधिकारी उपस्थित थे।