ग्राम पीथमपुर में गुरुघासीदास बाबा के 264 वॉ जयंती धूम धाम से मनाया गया इस अवसर में विधानसभा प्रत्याशी रहे राकेश पात्रे शामिल हुए
विवेक माणिक मुंगेली- मुंगेली गुरु घासीदास बाबा के 264 वॉ जयंती मुंगेली ग्राम पीथमपुर में बड़े ही धूमधाम से मनाया गया जयंती कार्यक्रम 18 दिसम्बर से प्रारंभ होकर जनवरी तक मनाया जाता है इस अवसर पर
राकेश पात्रे ने कहा बाबा जी के दिखाए हुए मार्ग का अनुशरण करने से सभी मनुष्य के दुख दूर हो जाते है ,बाबा जी के संदेश मनखे मनखे एक समान जो मानव समाज को एक जुट रखने के लिए है ,सतनामी समाज को आगे रखने के लिए शिक्षा बहुत जरूरी है , समाज के लोग बच्चों के शिक्षा पर धन्य दे ताकि आगे चल कर समाज और अपने ग्राम का नाम रोशन कर, सत्यके मार्ग में चलने वाले ही सतनामी कहलाते है | इस अवसर पर मुख्यअतिथि के रूप में मुंगेली विधानसभा प्रत्याशी रहे राकेश पात्रे , टीपू खान ,उत्तरा अनंत,राजा माणिक,दीपचंद जोशी,ग्राम के सरपंच सोनवानी, एव समस्त ग्राम वाशी उपस्थित थे|