80 करोड़ रुपए फ्रीज, 16 लोग गिरफ्तार, 27 मामले दर्ज, लोन एप धोखाधड़ी का मामला…
पुलिस ने लोन एप मामले (Loan app fraud case) में अपनी कार्रवाई जारी रखते हुए एक चीनी नागरिक समेत दो और लोगों को गिरफ्तार किया है। इन पर कर्जदारों को कर्ज की वसूली के लिए प्रताडि़त करने का आरोप है। हैदराबाद पुलिस ने इस सिलसिले में 27 मामले दर्ज किए हैं और अब तक 16 लोगों को गिरफ्तार किए गए हैं। गिरफ्तार किए गए इन लोगों में तीन चीनी नागरिक शामिल हैं।
तमिलनाडु में 23 वर्षीया युवती की आत्महत्या उसके बाद हाल ही में हैदराबाद के एक सॉफ्टवेयर engineer की आत्महत्या के बाद लोन एप्प के ऊपर कार्रवाई लगातार बढ़ी है हैदराबाद एसीपी (अपराध) शिखा गोयल (Shikha Goel) ने बताया कि लोन एप धोखाधड़ी मामले (Loan App Fraud Case) में अब तक 16 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। शुरुआती जांच में पता चला है कि चार कंपनियां 30 लोन एप से जुड़ी हैं। समाचार एजेंसी एएनआइ के मुताबिक, पुलिस ने लगभग 10 बैंक खातों को फ्रीज कर दिया है। इन खातों में कुल 80 करोड़ रुपए की रकम जमा बताई जाती है।
हैदराबाद पुलिस (Hyderabad Police) ने बताया कि 27 वर्षीय चीनी नागरिक को दिल्ली हवाई अड्डे से उस समय गिरफ्तार किया गया, जब वह देश से भागने की तैयारी कर रहा था। वह लोन एप का संचालन करने वाली चार कंपनियों का प्रमुख है। इसके अलावा इस काम में अहम भूमिका निभाने वाले आंध्र प्रदेश के कुर्नूल निवासी एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया गया है।
हैदराबाद पुलिस (Hyderabad Police) के मुताबिक, शुरुआती जांच से पता चला है कि लगभग 21,000 करोड़ रुपये का 1.4 करोड़ लेन-देन अब तक हुआ है। यह लेन-देन इन कंपनियों से जुड़े बैंक खातों के जरिये किया गया है। पुलिस का कहना है कि बिटकॉइन के जरिये बड़ी संख्या में अंतरराष्ट्रीय लेन-देन भी किया गया है।
22 दिसंबर को पुलिस (Hyderabad Police) ने कहा था कि उसने गुड़गांव और हैदराबाद के पांच कॉल सेंटरों से जुड़े 11 लोगों को गिरफ्तार किया है। ये लोग लोन डिफॉल्टरों को पहले समझाते थे। उसके बाद उन्हें प्रताडि़त करते थे और धमकी देते थे। चार कंपनियों की ओर से इन कॉल सेंटरों का संचालन किया जा रहा था। ये कंपनियां एप के जरिये लोन देकर ब्याज और प्रोसेसिंग चार्ज के नाम पर उनसे भारी वसूली करती हैं।