बांकी मोंगरा में रास्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने किया पौधरोपण, बड़ा करने का लिया संकल्प…
बांकी मोंगरा इकाई के आर एस एस स्वयंसेवकों ने फलदार एवं छायादार वृक्ष जिसमे आम, कटहल, अशोक पेड़ का रोपण किया ।
स्वयंसेवकों का कहना है कि वर्तमान में प्रदूषण और वृक्षो की कटाई को देखते हुए पेड़ लगाना बहुत ही आवश्यक है सिर्फ पौधा लगाकर छोड़ देने से पेड़ नही बनता बल्कि उसका संरक्षण कर देखभाल करने से पेड़ बनता है इसलिए पौधों को बड़ा करने का भी हमने संकल्प लिया है । स्वयंसेवको ने आम जनता से भी अपील किया है कि प्रत्येक व्यक्ति अपने आंगन में,बाड़ी में,खेत मे,या गमले में पौधा या पेड़ अवश्य लागये और उसका ध्यान रखे । जब हम प्रकृति का ध्यान रखेंगे तो प्रकृति हमारा ध्यान रखेगी । पौधरोपण कार्यक्रम में मुख्यतः कृष्णा श्रीवास, संतोष शर्मा,नवल किशोर चौधरी,सरोज शर्मा,अजय कैवर्त,गणेश साहू,अशोक साहू,चूड़ामणि सोनी,निराकार नाहक,मिंटू पंडित एवं नए संघ के स्वयं सेवक उपस्थित रहे ।