आज जब देश ही नहीं, संपूर्ण दुनिया,अपने अपने घर में परिवार के साथ जस्न मना रही… वहीं एक तरफ छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए ड्यूटी पर तैनात है…
आज जब देश ही नहीं, संपूर्ण दुनिया,अपने अपने घर में परिवार के साथ जस्न मना रही हैं,
वहीं एक तरफ छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले की,
उप पुलिस अधीक्षक, संघर्षशील अपने कर्तव्यों से, लबरेज,वीरांगना, श्री मती मनीषा ठाकुर जी , अपने अधीनस्थ अपने टीम के साथ बिलासपुर जिले,
की सीमा के साथ- साथ जिले के हर नागरिक के सुरक्षा के लिए तैनात ड्यूटी में ,
अपने छोटे छोटे बच्चो को घर पर छोड़ के हम सब की सुरक्षा में लगी उप अधीक्षक महोदया को मै सलाम करता हूं ,
खुले आसमान के नीचे चौक में ड्यूटी करते हुए रोड पर ही, केक काटकर नव वर्ष का स्वागत कर रही हैं,
रात 1: 32 हो चुके हैं
संपूर्ण भारत की जनता में से लगभग 80 % जनता सो चुकी होगी पर ऐसे हमारे
वीर जवान अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए ड्यूटी पर तैनात है,
समस्त जवान भी अपने अपने घर में छोटे-छोटे बच्चे, बूढ़े मां बाप ,भाई बहन को छोड़कर हम सबकी सुरक्षा में लगे हुए हैं, कि हमारे देश के हर नागरिक की सुरक्षा हो सके उन वीर जवानों को भी मैं दिल से सलाम करता हूं ।
एवं समस्त नागरिकों से निवेदन भी करता हूं ,
कि देश की सेवा में लगे समस्त वीर जवानों का सम्मान करें ,आदर करें उनका सहयोग करें चाहे वह किसी भी बटालियन के हो आर्मी के हो जिला बल के हो सभी का सम्मान करें यही वह वीर जवान योद्धा हैं, जिनकी वजह से समस्त नागरिक सुरक्षित है, निश्चिंत होकर अपने-अपने घर पर परिवार के साथ रह पा रहे हैं, चैन से सो पा रहे हैं जश्न मना पा रहे हैं इनको कभी गाली ना दें ,इनका अपमान ना करें, इनका निरादर ना करें ,जितना हो सके सम्मान करें, सहयोग करें इनके प्रति अच्छी सी अच्छी भावना रखे,
एक बार पुनः समस्त वीर जवानों को सलाम करता हूं!
जय हिन्द,जय छत्तीसगढ़, जय भारत, जय भारत माता की!