सर्वे के मुताबिक PM नरेंद्र मोदी विश्व में बने सबसे पॉपुलर नेता…उपलब्धियों के तरकश में जुड़ा एक और ब्रम्हास्त्र…
पीएम नरेंद्र मोदी की उपलब्धियों के तरकश में एक और ब्रह्मास्त्र जुड़ गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विश्व के सबसे ज्यादा स्वीकार्य नेता बन गए है। विश्व नेताओं की अप्रूवल रेटिंग करने वाली डेटा फर्म ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए नेट अप्रूवल 55 प्रतिशत के उच्च स्तर पर रखा है।
दुनियाभर में सर्वे और शोध करने वाली “मॉर्निंग कंसल्ट” कंपनी ने इसका दावा किया है। अपने नवीनतम सर्वे में कंपनी ने कहा कि 75 प्रतिशत से अधिक लोगों ने नरेंद्र मोदी को अप्रूव किया है। जबकि 20 प्रतिशत ने अस्वीकार किया, जिससे उनकी अप्रूवल रेटिंग 55 हो गई।
कंपनी के विश्व के अन्य नेताओं की रेटिंग भी जारी की है। जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल इस सर्वे में नरेंद्र मोदी के बाद दूसरे नंबर पर रही। उनके लिए ये आंकड़ा 24 प्रतिशत है, जबकि ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के लिए नकारात्मक है, क्योंकि अधिक लोगों ने जॉनसन के काम को अस्वीकार किया।
सर्वे करने वाली वेबसाइट के अनुसार, भारत में सर्वेक्षण का अनुमानित सैंपल साइज 2,126 था जिसमें कि मार्जिन ऑफ एरर 2.2 प्रतिशत था।