छत्तीसगढ़ पुलिस कर्मचारियों के#2800gp बढ़ाने पत्रकारों के सवाल पर माननीय भूपेश बघेल जी मुंह फेरते नजर आए और अगले बजट सत्र का हवाला दिए।
छत्तीसगढ़ पुलिस कर्मचारियों और अर्धसैनिक बलों को नये वर्ष 2021 में सभी जिलों में न्योता देकर माननीय श्री भूपेश बघेल जी द्वारा नव वर्ष कार्यक्रम को पुलिस परेड ग्राउंड रायपुर में बुलाया गया था
नव वर्ष कार्यक्रम में पुलिस जवानों के परिचय और समस्याओं से अवगत हुए, जिसमें अर्धसैनिक बलों ने भी संतोषजनक वेतन वृद्धि के लिए महोदय से आग्रह किया ।
लेकिन जब पत्रकारों ने एक के बाद एक पुलिस कर्मचारियों के वेतन ग्रेड पे 1900 से 2800 बढ़ाने पर सवाल पूछ दिया तो माननीय भूपेश बघेल जी पहले तो चुप हो गए और माननीय गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू की ओर खामोश नजरों से देखने लगे, उसके बाद दवे आवाज में कहा कि अब से शीत सत्र के बाद अगले बजट सत्र में ग्रेड पे #2800gp बढ़ाने का आश्वासन दिये ।
पत्रकारों ने कहा कि 64 विधायकों का लिखित अनुशंसा पत्र पुलिस कर्मियों का ग्रेड पे 2800 बढ़ाने के समर्थन में आया है, इस पर माननीय श्री भूपेश बघेल जी जवाब देने से बचते नजर आए
और पुलिस कर्मचारियों के प्रति संवेदनाए और सहानुभूति नजर नहीं आयी जबकि पुलिस कर्मचारियों को ही नव वर्ष कार्यक्रम में न्योता देकर बुलाया गया था।
देखिये वीडियो;
आपको बता दें कि वर्तमान में छत्तीसगढ़ पुलिस आरक्षक कर्मचारियों का वेतन ग्रेड पे 2800 बढ़ाने के समर्थन में विधायकों द्वारा 64 अनुशंसा पत्र,7 सांसदों द्वारा और सामाजिक संगठनों द्वारा 29 अनुशंसा पत्र दिए जा चुके हैं ।
उम्मीद है कि पुलिस कर्मचारियों को इंसान का दर्जा देने के साथ-साथ मानव अधिकार से भी नवाजा जाएगा और वेतन वृद्धि ग्रेड पे 2800 देकर एक संतोषजनक वेतन पुलिस कर्मचारी को दिया जाएगा।