CORONA BREAKING : प्रदेश में कोरोना की रफ़्तार हुई धीमी… आज मिले 714 नए संक्रमित… 11 की मौत… इन जिलों में हुआ कोरोना विस्फोट
रायपुर। प्रदेश में आज कोरोना के मामलो में दिखी कमी। प्रदेश में आज कोरोना का आकड़ा एक हजार के निचे रहा। आज 714 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान हुई है। वहीं 827 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत आज डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए। राज्य में एक्टिव मरीज़ों की संख्या 9,980 है। प्रदेश में आज 11 लोगो ने कोरोना से अपनी जान गवाई है।
इन जिलों से मिले इतने संक्रमित