छत्तीसगढ़ पुलिस आरक्षक कर्मचारियों के वेतन की ग्रेड पे #2800gp बढ़ाने पोस्टकार्ड अभियान में छ.ग.शासन से की जा रही लगातार अपील ।
छत्तीसगढ़ पुलिस आरक्षक कर्मचारियों का वेतन ग्रेड पे 1900 से 2800 बढ़ाने पुलिस कर्मचारियों द्वारा माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी और माननीय गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू जी से लगातार अपील की जा रही है,
बिलासपुर में पदस्थ आरक्षक शंभू केवट और प्रधान आरक्षक मिर्जा करीम के द्वारा भी पोस्ट कार्ड अभियान में वेतन वृद्धि हेतु शासन को अवगत कराया गया।
पुलिस कर्मचारी आंदोलन,धरना नहीं कर सकते लेकिन अपने वेतन ग्रेड पे #2800gp बढ़ाने कानूनी दायरे में रहकर कभी पत्राचार तो कभी पोस्ट कार्ड अभियान के माध्यम से अपनी बातों को शासन तक पहुंचा रहे हैं जो एक सराहनीय कदम है।
प्रधान आरक्षक मिर्जा करीम ने बताया कि रोड में उतर कर मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन करना ही आंदोलन नहीं होता बल्कि अपनी बातों को शांति से अलग अलग तरीके से शासन-प्रशासन के पास किसी आंदोलन से कम नहीं है जिसे आज तक नहीं किया गया है, पुलिस डिपार्टमेंट के इतिहास में पहली बार सही तरीके से मांगों को रखकर पुलिस कर्मचारियों ने बहुत बड़ा काम किया है।