HAPPY BIRTHDAY MR.BEAN : महंगी गाड़ियों के साथ-साथ लंदन में आलीशान महल के मालिक भी हैं ‘मिस्टर बीन’, लग्जरी लाइफस्टाइल में नहीं दे सकता कोई टक्कर
डेस्क। कॉमेडियन और लेखक, सिटकॉम मिस्टर बीन रोवन एटकिंसन का जन्मदिन है। दुनिया रोवन को उनके नाम से कम और मिस्टर बीन से ज्यादा जानती है। एटकिंसन को भले ही मिस्टर बीन के रूप में पहचाना जाता है, लेकिन अभिनेता-कॉमेडियन का कहना है कि उन्हें ये किरदार “तनावपूर्ण और थकावट” वाला लगता है। 65 वर्षीय अभिनेता का मानना है कि उन्हें अब इस कैरेक्टर को निभाने में मजा नहीं आता क्योंकि इसमें बहुत अधिक जिम्मेदारी होती है।
रोवन एटकिंसन के जन्मदिन पर चलिए आपको बताते हैं उनके बारे में कुछ दिलचस्प बातें। ‘मिस्टर बीन’ के अलावा रोवन ‘ब्लैकेडर’, ‘नाइन ओ क्लॉक न्यूज’, ‘द सीक्रेट पुलिसमैन्स बॉल्स’ और ‘द थिन ब्लू लाइन नाम’ के टीवी शो में काम कर चुके हैं। ऐसा नहीं है कि रोवन एटकिंसन ने इस शो से पहले या बाद में किसी और शो में काम नहीं किया लेकिन उन्हें पहचान मिली तो मिस्टर बीन से।
रोवन का जन्म आज ही के दिन साल 1955 में डरहम में हुआ था, वे वहीं पले-बढ़े। उसके बाद उन्होंने ऑक्सफोर्ड के क्वींस कॉलेज से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग की। एक समय उन्हें लॉरी चलाने का शौक चढ़ गया और आज भी वो लॉरी ड्राईवर का लाइसेंस रखते हैं। रोवन काफी हंसमुख और खुलेदिल के इंसान है। जितना वह रील लाइफ में लोगों को हंसाते हैं उतना ही रियल में भी अपने दोस्तों के साथ काफी मौज-मस्ती करते हैं।रोवन एटकिंसन का नाम ब्रिटेन के सबसे अमीरों में शुमार किया जाता है। उनका स्टारडम बड़े एक्टर्स से भी कहीं ज्यादा है। मिस्टर बीन का लंदन में एक आलीशान महल है। जिसकी कीमत करोड़ों में है। इसके अलावा रोवन एटकिंसन के पास दुनिया की सबसे महंगी कारों में से एक मैकलोरेन एफ1 भी है। अगर आप आज इस कार को ढूंढने या खरीदने निकलेंगे तो आपको इसके लिए करीबन 80 से 100 करोड़ रुपये खर्च करने होंगे।
रोवन को एक्टिंग के लिए युनाइटेड किंगडम की महारानी ने साल 2013 में ‘कमांडर ऑफ द मोस्ट एक्सेलेंट ऑर्डर ऑफ द ब्रिटिश एंपायर’ के खिताब से नवाजा था। रिपोर्ट्स के मुताबिक मिस्टर बीन यानि कि एटकिंसन करीब 8 हजार करोड़ रुपये की संपति के मालिक हैं। मिस्टर बीन की पॉपुलैरिटी किसी बड़े सुपरस्टार से कम नहीं है। रोवन एटकिंसन का शो मिस्टर बीन लगभग 5 सालों तक चला। समय बदला शो बदले और निए कैरेक्टर्स भी आए लेकिन मिस्टर बीन जैसा जलवा न कोई तब दिखा पाया न ही अब।