डॉक्टर ने माधवन को ड्रग्स और शराब के लिए किया ट्रोल, एक्टर ने दिया ऐसा जवाब कि बोलती हो गई बंद
बॉलीवुड में एक समय ऐसा था जब सितारे लोगों की पहुंच से दूर हुआ करते थे और फैंस सिर्फ उन पर प्यार लुटाना जानते थे। हालांकि अब वो समय बदल चुका है। सोशल मीडिया के जरिए फैंस ना सिर्फ अपने स्टार्स के करीब आ गए हैं बल्कि कई बार उन्हें ट्रोल भी कर देते हैं। कुछ स्टार्स तो ऐसे भी हैं जिन्हें बेवजह ही ट्रोल किया जाता है। इसका सबसे ज्यादा शिकार आर माधवन होते हैं जिन्हें कई बार बेवजह ही ट्रोल किया जाता है।
हाल ही में माधवन पर एक लेडी डॉक्टर ने निशाना साधा और सोशल मीडिया पर उनके लिए कई बातें लिख दी। अब डॉक्टर की बातें सुनकर सिर्फ एक्टर ही नहीं बल्कि उनके फैंस भी नाराज हो गए। बता दें कि सोशल मीडिया एक यूजर ने माधवन पर ड्रग्स और शराब के सेवन का आरोप लगाते हुए तीखी टिप्पणी कर दी। हालांकि एक्टर ने डॉक्टर को उन्हीं की भाषा में जवाब देकर उनकी बोलती बंद कर दी है।
बता दें कि डॉक्टर ने ट्वीट में लिखा था, ‘एक जमाने में दिल चुराने वाले एक्टर मैडी। दुख होता है कि उन्होंने शराब और ड्रग्स की वजह से अपना करियर बर्बाद कर लिया। जब एंट्री ली थी एक ताजे फूल जैसे थे, अब उनकी आंखे और चेहरा देखिए’। डॉक्टर के इस ट्वीट पर माधवन के फैंस बहुत ज्यादा भड़के हुए हैं।
हालांकि माधवन ने खुद को शांत रखते हुए डॉक्टर को उन्हीं की भाषा में तंज कस दिया। मैडी ने जवाब देते हुए लिखा,’अच्छा तो आपने ये पता लगाया है। मुझे आपके मरीजों को लेकर चिंता हो गई है। मुझे लगता है कि आपको खुद डॉक्टर से मिलने की जरूरत है’। माधवन के इस जवाब ने सिर्फ डॉक्टर की बोलती ही नहीं बंद की बल्कि उनके ह्यूमर के चलते ये ट्वीट भी काफी वायरल हो गया। फैंस को मैडी का ये अंदाज काफी पसंद आ रहा है।
बता दें कि इससे पहले भी माधवन पर बेवजह निशाना साधा गया है और उन्हें ट्रोल करने की कोशिश की गई है। हालांकि एक्टर कभी भी अपना पारा नहीं खोते हैं और बड़े ही मजेदार ढंग से इन ट्रोलिंग का जवाब देते हैं। फिल्मों की बात करें तो मैडी ने बॉलीवुड में कुछ चुनिंदा फिल्में ही की हैं, लेकिन उनके हर एक रोल ने फैंस का दिल जीता है। ‘रहना है तेरे दिल में’, ‘तनु वेड्स मनु’, ‘3 इडियट्स’ जैसी फिल्मों से माधवन ने हर किसी को अपना फैन बनाया है। अब माधवन बहुत जल्द फिल्म ‘Rocketry: The Nambi Effect’ में दिखाई देंगे।