भारत का UNSC का सदस्य बनने पर पाकिस्तान में हा हा कार- परेश रावल
भारत के UNSC का सदस्य बनने पर मशहूर अभिनेता परेश रावल ने ट्वीट कर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा की भारत के UNSC का सदस्य बनने से पाकिस्तान घबराया हुआ है। साथ ही उन्होंने ट्वीट मे पाकिस्तान के सांसद का वीडियो डाला है। जिसमे पाकिस्तानी सांसद भारत को 192 में से 184 वोट पाने को बड़ी बात बता रहा है ।