पिछड़ा वर्ग आयोग सदस्य महेश चंद्रवंशी का सघन दौरा…
कुंडा पंडरिया – छत्तीसगढ़ पिछड़ा वर्ग आयोग सदस्य महेश चन्द्रवँशी ने पंडरिया विधान सभा के विभन्न गांवओ का सघन दौरा कर भागवत कथा कार्यक्रम में शिरकत कर कथा श्रवण किया । पंडरिया विधान सभा के ग्रामीण अंचल बाजार चारभाठा बुंदेली गगरिया खम्हरिया धरमगढ़ दामापुर प्रतापपुर पहुचे।
इस दरमियान महेश चन्द्रवँशी ने ग्रामीणों एवं पिछड़ा वर्ग प्रतिनिधियों के साथ मुलाकात कर क्षेत्रिय समस्याओ से रूबरू हुए। महेश चन्द्रवँशी द्वारा खम्हरिया में श्रीमदभागवत कथा का श्रवण किया जहा ग्रामीणों द्वारा स्वागत किया गया जिसमें चतुरआंनद बैस,भरत वर्मा, नेतराम जंघेल,जीत्तु भैया पूर्व सभापति ज .प .स/लोहारा, राजेंद्र मारकंडेय ,प्रदीप सेन, जोहन खानडेय,शरद बांगली,हिमलेश, हेमराज, संतोष कौशिक, ओम कौशिक, दिनेश साहू,प्रकाश मानिकपुरी, दिलीप साहु,अटल ठाकुर, मोचन चंद्रवंशी, महेश वैष्णव,अवस्थी ,जनार्दन,के साथ बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे