“मेरा धान मेरा अभिमान” कैंपेन चलाकर केंद्र सरकार पर साधा जा रहा निशाना, नेताजी कह रहे – वादा किया तो निभाना भी था….पढ़ें पूरी खबर
लक्ष्य रजक,महासमुंद छत्तीसगढ़ में प्रदेश प्रभारी पी एल पुनिया जी और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम के आदेशानुसार “मेरा धान मेरा अभिमान” कैंपेन चलाया जा रहा है | जिसके तहत ब्लॉक कांग्रेस कमेटी फरसाबहार अध्यक्ष निरंजन ताम्रकार ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़कर मीडिया के मार्फत मोदी सरकार के छत्तीसगढ़ में किसानों के विरुद्ध कारनामों को उजागर किया और किसानों की आवाज बुलंद की | वहीं मोदी सरकार को आईना दिखाते हुए कहा कि केंद्र की बीजेपी सरकार किसान विरोधी है और वह इस अपने विरोधी चेहरे को किसानों के साथ-साथ पूरे भारत देश को दिखा रही है
निरंजन ताम्रकर ने कहा “इसका ताजा प्रमाण यह है कि पहले केंद्र की मोदी सरकार ने छत्तीसगढ़ से धान लेने के लिए 60 लाख टन लेने की बात हुई थी, जबकि अब वह 24 लाख टन ही केवल लेने की मंजूरी दी है | साथ ही बारदाना देने का जो वादा किया था, उस पर भी कटौती कर दी है | वहीं कांग्रेस की छत्तीसगढ़ सरकार अपने किसान भाइयों को किसान न्याय योजना के तहत बोनस दे रही है|