छत्तीसगढ़ पुलिस आरक्षक कर्मचारियों का वेतन ग्रेड पे #2800gp बढ़ाने जशपुर पुलिस लाईन में पदस्थ पुलिस जवानों ने #Postcard_With_Khaki अभियान में छ.ग.शासन से की अपील ।
छत्तीसगढ़ पुलिस आरक्षक कर्मचारियों का वेतन ग्रेड पे 1900 से 2800 बढ़ाने पुलिस जवानों ने #postcard_with_khaki अभियान में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी और गृह मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू जी को पत्र लिखकर अवगत कराया गया, जिसमें जशपुर पुलिस लाइन से प्रधान आरक्षक हरिशंकर सिंह व आरक्षक आनंद श्रीवास्तव,मनोज टोप्पो, विमल टोप्पो,सुशील एक्का,अमृत तिर्की, निरोज कुजूर, मनोज तिर्की, परदेसी राम द्वारा शासन को पत्र व्यवहार किया।
छत्तीसगढ़ पुलिस जवानों के द्वारा वेतन ग्रेड पे #2800gp बढ़ाने के लिए सोशल मीडिया में लगातार अपील की जा रही है, ग्रेड पे बढ़ाने को लेकर छत्तीसगढ़ विधायकों द्वारा 64 से अधिक अनुशंसा पत्र,7 सांसदों व 31 सामाजिक संगठनों का अनुशंसा पत्र शासन को दिया जा चुका है।
बिलासपुर आरक्षक प्रदीप दिवाकर छत्तीसगढ़ शासन से बार-बार अपील कर रहे हैं कि लिखित अनुशंसा पत्र बहुमत में मिल चुका है, मौखिक भी ग्रेड पे #2800gp बढ़ाने पर छत्तीसगढ़ सरकार ऐलान कर दे व पुलिस जवानों को एक संतोषजनक वेतन देकर ड्यूटी कराएं जिससे जवानों को किसी प्रकार की आर्थिक तंगी ना हो व हो रहे आत्महत्याओं और भ्रष्टाचार पर लगाम लगाया जा सके, भ्रष्टाचार खात्मे पर जवानों द्वारा आगामी समय में मुहीम चलाया जाएगा।