एकदिवसीय कार्यक्रम में शामिल होने कुंडा पहुचे गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष महंत रामसुंदर दास
कुण्डा- शनिवार को छत्तीसगढ़ राज्य गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष महंत रामसुंदर दास के एक दिवसीय प्रवास पर कवर्धा जिले के विकासखंड पंडरिया के अंतर्गत स्थित ग्राम कुण्डा पहुंचे ग्राम वासियों ने भव्य शोभायात्रा आत्मीयता पूर्वक भजन कीर्तन के साथ उनका हार्दिक अभिनंदन किया भागवत ज्ञान यज्ञ में उपस्थित होकर उन्होंने व्यासपीठ का सम्मान किया व्यास पीठ पर विराजित आचार्य हेमंत दास जी ने व्यासपीठ से उनका अभिनंदन किया। भागवत कथा के श्रोताओं को अपना आशीर्वचन प्रदान करते हुए महंत ने कहा कि हम राम कथा को अपने जीवन में आत्मसात कर सकते हैं किंतु श्रीमद्भागवत महापुराण से हमें प्रेरणा लेना होगा।
क्षेत्रीय विधायक ममता चंद्राकर ने भी संबोधित किया, इस आयोजन के पश्चात विशेष आग्रह पर शकुंतला लवलेश चन्द्राकर के घर राजेश्रीमहंत रामसुंदर दास वरिष्ट कांग्रेसियों , के साथ लवलेश चंद्राकर, के घर पधार कर आशीष दिया ।इस अवसर कुशवा चंद्राकर, ओमप्रकाश चंद्राकर, उमेश चंद्राकर, पारसनाथ चंद्राकर, भोजराम चंद्राकर ,लेखराज साहू, सुरेश सिंह रावत, महेश्वर साहू ,प्रदीप(नाना) रजक, सुरेश यादव, छत्तीसगढ़ राज्य गौ सेवा आयोग से डॉक्टर एस दास गुप्ता जी मीडिया प्रभारी निर्मल दास वैष्णव,नरेंद्र यादव पूर्णिमा यादव, राजेंद्र यादव विमला यादव, राम भजन यादव , घुरवा यादव, रतन यादव गीता यादव ,आजू, यादव केशर यादव, राजेश यादव, केदार यादव टिकेश्वर यादव, नरेश यादव,मालिक राम यादव पुरुषोत्तम यादव सहित अनेक गणमान्य जन तथा सूरज यादव, नाथूराम यादव उपस्थित रहे।