रेलवे फाटक पर गाड़ी आगे-पीछे करने को लेकर हुआ विवाद…महिला IAS पुत्र ने युवती व उसके नाबालिक भाई का पीछा कर किया गाली-गलौच औऱ मारपीट….
राजधानी रायपुर के खम्हारडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत कचना रेलवे फाटक पर गाड़ी आगे-पीछे करने को लेकर हुए विवाद के बाद महिला IAS पुत्र ने युवती व उसके नाबालिक भाई का पीछा कर उनसे मारपीट गाली-गलौच की घटना को अंजाम दिया।
बता दे कि महिला IAS एम गीता के पुत्र देवेंद्र प्रताप सिंह ने कचना रेलवे फाटक पर कार आगे-पीछे करने के विवाद के बाद युवती और उसके नाबालिग भाई साथ ऐश्वर्या किंगडम स्थित घर तक पीछाकर मारपीट की है.
जिसके बाद पुलिस ने महिला IAS पुत्र के खिलाफ कार रोककर मारपीट,गाली गलौज समेत जान से मारने की धमकी देने की धाराओं में मामले को दर्ज किया है। कल देर रात तक दोनों पक्षो के लोग खम्हारडीह थाना पहुँच डटे हुए थे जिसके बाद पुलिस ने पीड़ित पक्ष का डॉक्टरी मुलाइज़ा करवा आरोपी के खिलाफ FIR दर्ज की।