बड़ी खबर : शराब प्रेमियों के लिए बड़ी खबर… दुकानों के समय में हुआ बदलाव… अब इतने समय तक खुले रहेगी दुकानें… कलेक्टर ने जारी किया आदेश
धमतरी। शासकीय राजस्व हित में शासन द्वारा देशी/विदेशी मदिरा दुकानों के खुलने का समय सुबह नौ बजे और बंद होने का समय रात 10 बजे तथा आंतरिक एवं दूरस्थ क्षेत्र में मदिरा दुकानों के बंद होने का समय रात 9 बजे निर्धारित किया गया है।
इसके मद्देनजर कलेक्टर जयप्रकाश मौर्य ने जिले की देशी/विदेशी मदिरा दुकानों के समय में परिवर्तन किए हैं। इसके तहत नगरपालिक निगम धमतरी की सुन्दरगंज, धमतरी मेन, दानीटोला देशी/विदेशी मदिरा दुकान सहित विदेशी मदिरा दुकान प्रीमियम शाॅप धमतरी तथा नहरनाका, नवागांव वार्ड, हटकेशर व बठेना वार्ड देशी मदिरा दुकानें सुबह 9 से रात 10 बजे तक संचालित होंगी।
नगर पंचायत कुरूद, भखारा, मगरलोड, नगरी और आमदी स्थित देशी/विदेशी मदिरा दुकान भी सुबह 9 से रात 10 बजे तक संचालित होंगी।
इसी तरह ग्राम पंचायत छाती की देशी/विदेशी मदिरा दुकान और ग्राम पंचायत सोरम, सिहावा, रांवा तथा ग्राम पंचायत बोरसी की देशी मदिरा दुकान सुबह 9 से रात 9 बजे तक संचालित होंगी। शासन के निर्देशानुसार मदिरा की आनलाइन डोर डिलीवरी की सुविधा पूर्ववत जारी रहेगी।