विश्व हिन्दी दिवस पर आनलाइन काव्य गोष्ठी
मानव कल्याण एवं सामाजिक विकास संगठन , छत्तीसगढ़ के तत्वाधान में दिनाॅंक 10/01/2021 दिन रविवार को साहित्यिक एवं सांस्कृतिक उत्थान मंच बिलासपुर इकाई की जिलाध्यक्ष श्रीमती वर्षा रोशन अवस्थी द्वारा विश्व हिन्दी दिवस के अवसर पर यह काव्य गोष्ठी सभी साहित्य साधकों काव्य मनीषियों की शानदार उपस्थिति के साथ मनाया गया ।
हिन्दी दिवस को पूरे भारत देश में मनाया जाता है भारत विविध विविधताओं वाला देश है जहाॅं अलग-अलग जाति लिंग पंथ धर्म के लोग रहते हैं जिनके खान पान परम्परा रीति-रिवाज एक दूसरे से बिल्कुल अलग है इसके बावजूद हमारे देश में ज्यादातर लोग हिन्दी भाषा बोलते हैं
“हिन्दुस्तानी हैं हम गर्व करो हिन्दी भाषा पर ।
उसे सम्मान दिलाना और देना कर्तव्य है हम पर ।।”
सभी रचनाकारों की गरिमामय उपस्थिति सराहनीय एवं वंदनीय रही । समय- शाम 4 बजे से शुरू हुई और7//बजे तक कार्यक्रम शानदार चला।
साहित्यिक एवं सांंस्कृतिक उत्थान मंच बिलासपुर इकाई द्वारा आयोजित काव्य गोष्ठी में संगठन के प्रदेश संरक्षक श्री सुनील दत्त मिश्र जी, एवं साहित्यिक मंच की उपाध्यक्ष श्रीमती रश्मिलता मिश्रा जी उपस्थित थे ।
इस काव्यगोष्ठी में मुख्य अतिथि मीरा मिश्रा एवं विशिष्ट अतिथि तरुणा शर्मा तथा युवा पार्षद स्वर्णा शुक्ला रही। कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती को मालार्पण और दीप प्रज्ज्वलित करते हुऐ वाणी वंदना से हुआ। इस अवसर पर सभी कवि / कवयित्रियों नें विश्व हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में सुंदर- सुंदर रचनाओं को प्रस्तुत करते हुऐ इस आयोजन में चार चांद लगा दिये। इस काव्यगोष्ठी में श्री सुनील दत्त मिश्र जी,डॉ अपर्णा मिश्रा,अणिमा मिश्रा, रश्मि लता मिश्रा जी, वर्षा अवस्थी, मयंक मणि जी,फरजाना बेगम ,शोभा त्रिपाठी व रीना दास शर्मा आदि ने काव्यपाठ किया ।
सभी सम्मानित आमंत्रित कवि कवियित्रियों की प्रस्तुति एक से बढ़कर एक रही अंत में काव्य गोष्ठी की आयोजक ,संयोजक एवं संचालिका आद. श्रीमती वर्षा रोशन अवस्थी जी ने अतिथि गणों को उद्बोधन के लिए आमंत्रित किया और उनके मुखारबिंद से उद्बोधन एवं आशिर्वचन अमूल्य योगदान रहा
मानव कल्याण एवं सामाजिक विकास संगठन के संस्थापक महोदय आदरणीय उमेश कुमार पाण्डेय जी अम्बिकापुर,एवं साहित्यिक सांस्कृतिक उत्थान मंच छत्तीसगढ़ की प्रदेशाध्यक्ष आशा उमेश पान्डेय जी भी वर्चुअल माध्यम से जुडकर हिंदी दिवस की एवं नव वर्ष की शुभकामनाएं दी।एवं आभार प्रदर्शन बिलासपुर जिलाध्यक्ष आदरणीया श्रीमती वर्षा रोशन अवस्थी जी के द्वारा किया गया ।