SEX RACKET : उज्ज्वला होम पुनर्वास के नाम पर सेक्स रैकेट का घिनौना कारनामा… कम उम्र की किशोरियों को नशीली दवाईयां खिलाकर और इंजेक्शन लगाकर तथा डरा धमकाकर सेक्स के लिए करते है मजबूर… देखिए विडियो…
दीपिका शर्मा, बिलासपुर
उज्ज्वला होम, बिलासपुर
जो कि महिला एवं बाल विकास के अंतर्गत आता है।
उज्ज्वला होम पुनर्वास के नाम पर सेक्स रैकेट का घिनौना कारनामा, कम उम्र की लडकिया 19 से 20 साल किशोरियों को नशीली दवाईयां खिलाकर और इंजेक्शन लगाकर तथा डरा धमकाकर सेक्स के लिए करते है मजबूर,
CG24X7NEWS लड़कियों का बयान जिसमे लड़कियों ने बड़ा खुलासा,,
वहां लड़कियों से जबरन सेक्स करवाने के लिए सेक्स रैकेट का हिस्सा होने का दबाव बनाया जाता रहा, आज तीन लडकिया वहां से निकलकर सामने आई, काफी डरी हुई है।
अभी थाने पहुँचकर जब बातचीत करी, तब हिम्मत मिली है, तो कह रही है हमे न्याय चहिये, कड़ी कार्यवाही हो।
इसी को अधिकारी सुरेश सिंह बचाते रहे है, जब भी इस तरफ के मामलों को लेकर पहले गई थी।
अभी थाने में हूँ, मीडिया के साथी भी पहुँचे है, तो कुछ हलचल हुई है।
देखिये वीडियो;