बांकी मोंगरा में राम भक्तों ने निकाली प्रभात फेरी
श्री राम मंदिर निर्माण निधि समर्पण अभियान के तहत आज मंगलवार सुबह को राम नाम धुन का कान करते हुए बाकी मोगरा क्षेत्र के राम भक्तों ने प्रभात फेरी निकाली । श्री राम जन्मभूमि में बनने वाले मंदिर के लिए देश भर से हर राम भक्तों से सहयोग लिया जाएगा ।
इस अभियान में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, धर्म सेना,बजरंग दल, विश्व हिंदू परिषद जैसे अनेक संगठन मिलकर टोली बनाकर घर-घर में संपर्क करेंगे, यह अभियान 25 जनवरी चलेगा ।
बांकी मोंगरा के प्रमुख प्रमुख चौक चौराहों और गलियो को भगवा झंडा और तोरण से भरा जा रहा है एक त्योहार के जैसा भव्य सुंदर रूप देने की तैयारी है 20 जनवरी को राम जी की झांकी बांकी मोंगरा चौक से पूरे नगर में बाजे गाजे के साथ भ्रमण करेगी ।