छत्तीसगढ़ पुलिस जवान ने माननीय श्री भूपेश बघेल जी को प्रस्तावित वेतन ग्रेड पे 2800 बढ़ाने पत्र में “जय जवान जय किसान” नारे का दिया हवाला,बजट 2021 में पीड़ित खाकी को स्थान देने की अपील।
आगामी विधानसभा बजट सत्र जनवरी/फरवरी/मार्च/अप्रैल/2021 में छत्तीसगढ़ पुलिस आरक्षक कर्मचारियों का वेतन ग्रेड पे 1900 से 2800 बढ़ाने कैबिनेट में प्रस्ताव पारित कर ग्रेड पे 2800 पर बजट पेश करने बिलासपुर से आरक्षक प्रदीप दिवाकर, आरक्षक संभू केवट,आरक्षक धर्मेंद्र कश्यप द्वारा छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री माननीय श्री भूपेश बघेल जी और गृहमंत्री माननीय श्री ताम्रध्वज साहू जी को पत्र के माध्यम से अवगत कराया गया।
पत्र में कहा गया है कि 90% से अधिक पुलिस आरक्षक कर्मचारियों द्वारा 2-2 लोन लेकर अपनी आधारभूत आवश्यकताओं की पूर्ति कर रहे हैं, सन 1861 से 24 घंटे के एग्रीमेंट पर 12 से 18 घंटे लगातार कार्य कर रहे हैं, विपरीत परिस्थिति में हाई ड्यूटी होने के बाद भी वेतन बहुत ही कम है।
दिवाकर ने कहा कि वर्तमान में छत्तीसगढ़ पुलिस आरक्षक कर्मचारियों का वेतन ग्रेड पे #2800gp बढ़ाने के समर्थन में विधायकों द्वारा 65 अनुशंसा पत्र,सांसदों द्वारा 7 अनुशंसा पत्र और सामाजिक संगठनों के द्वारा 31 अनुशंसा पत्र शासन को प्रेषित किए जा चुके हैं,
65 से अधिक विधायकों द्वारा लिखित बहुमत अनुशंसा पत्र में ग्रेड पे 2800 पर नया कानून बन सकता है,छत्तीसगढ़ शासन को पुलिस हित में 2800 ग्रेड पे पर मौखिक ऐलान कर देना चाहिए।
दिवाकर ने कहा कि जमीनी स्तर से जुड़े छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी छ.ग.पुलिस आरक्षक कर्मचारियों का वेतन ग्रेड पे 1900 से 2800 बढ़ाने पर सकारात्मक रिस्पांस देते हुए ग्रेड पे #2800gp पर बजट पेश करें और “जय जवान जय किसान” नारे को सार्थकता प्रदान करें क्योंकि पुलिस जवान किसान का ही बेटा है।