BIG NEWS : आरक्षक पर नाबालिग से रेप का आरोप… ग्रामीणों ने खंबे से बांधकर बेरहमी से की पिटाई
राजनांदगांव। जिले के चिल्हाटी इलाके से ग्रामीणों द्वारा आरक्षक की पिटाई का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि आरक्षक पर ग्रामीणों ने नाबालिग से रेप का आरोप लगाया है और इसी बात को लेकर उनका गुस्सा फूट पड़ा। इसके बाद ग्रामीणों ने आरक्षक को खंबे से बांधकर बेरहमी से पिटाई कर दी। फिलहाल पुलिस ने आरोपी आरक्षक को गिरफ्तार कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार रमेश बंजारे चिल्हाटी थाने में आरक्षक के तौर पर पदस्थ है। शनिवार को रमेश को ग्रामीणों ने खंबे से बांधकर बेरहमी से पीटा है। साथ ही ग्रामीणों ने रमेश पर नाबालिग से रेप का भी आरोप लगाया है। फिलहाल पुलिस ने रमेश को गिरफ्तार कर लिया है साथ ही उसके खिलाफ रेप और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।