BREAKING : राजधानी में सस्ते दाम में बाइक बेचने तलाश रहे थे ग्राहक… पुलिस ने धर दबोचा… चोरी की बाइक समेत 4 अपचारी बालक गिरफ्तार…
रायपुर। जिले में अलग – अलग स्थानों से 3 नग दोपहिया वाहन चोरी करने वाले 4 अपचारी बालक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि कबीर नगर क्षेत्र में एक लड़का सस्ते दाम में दो पहिया वाहन बिक्री करने हेतु ग्राहक की तलाश कर रहे है। सूचना पर थाना कबीर नगर की टीम द्वारा मुखबीर द्वारा बताये स्थान पर जाकर लड़के को चिन्हांकित कर पकड़कर वाहन के संबंध में पूछताछ करने पर वह गोलमोल जवाब देकर टीम को गुमराह करने का प्रयास कर रहा था जिस पर टीम द्वारा लड़के से वाहन के कागजात प्रस्तुत करने हेतु कहा गया, परंतु उसके द्वारा वाहन के संबंध में किसी भी प्रकार का कागजात प्रस्तुत नहीं किया गया।
टीम द्वारा कड़ाई से पूछताछ करने पर लड़के द्वारा दो पहिया वाहन को चोरी का होना बताया। चोरी की अन्य वाहनों संबंध में पूछताछ करने पर उसने बताया कि वह अपने अन्य 03 साथियों के साथ मिलकर रायपुर के अलग – अलग स्थानों से कुल 03 नग दोपहिया वाहन चोरी किया है। जिस पर टीम द्वारा घटना में संलिप्त सभी 04 अपचारी बालकों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की पल्सर मोटर सायकल क्रमांक सी जी/04/एल जे/3134, सी.डी.100 मोटर सायकल क्रमांक सी जी/04/सी के/3265 एवं स्प्लेण्डर प्लस मोटर सायकल क्रमांक सी जी/04/एम व्ही/9890 जुमला कीमती लगभग 1,00,000/- रूपये जप्त किया गया। अपचारियों के विरूद्ध थाना कबीर नगर में धारा 41/379, 34 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध कर उनके विरूद्ध अग्रिम कार्यवाही किया गया।